प्रदेश की जेलों में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम

ध्वजारोहण के साथ हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम


लखनऊ। प्रदेश की जेलों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक ने जेलों पर ध्वजारोहण किया। इसके बाद बन्दियों एवम स्वयंसेवी संस्था के कलाकारों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश कर बन्दियों की जमकर तालियां बटोरी। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी की आदर्श कारागार, जिला जेल, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, मुरादाबाद, बाराबंकी, शाहजहांपुर समेत सभी जेलों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। शाहजहांपुर जेल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातःकाल 8 बजे जेल के मुख्य द्वार पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने सभी अधिकारीगण व स्टाफ की मौजूदगी में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर शपथ ली। जेल में अंदर बंदियों के साथ ध्वजारोहण व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष तिवारी व अपर सिविल जज मीनल चावला ने उपस्थित होकर बंदियों का उत्साहवर्धन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति, पौराणिक, हास्य व्यंग्य के साथ साथ नृत्य नाटिकाएं ,महिला बंदियों के साथ रह रहे सभी 10 बच्चों द्वारा सज संवर कर सरस्वती वंदना, महिला बंदी निरुपमा, कोमल व अन्य द्वारा काव्य पाठ किया। बंदी अक्षय व विशाल द्वारा राधा कृष्ण की परम्परागत सुन्दर पोषाक में झांकी व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष तिवारी व अपर सिविल जज  मीनल चावला द्वारा भी गीत गाए।

कार्यक्रम को और रोचक बनाने व बंदियों को स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से प्रसिद्ध गायक  नरेंद्र शानू व उनकी टीम को कारागार पर आमंत्रित किया गया जिन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत सुन्दर गीत गाए। हास्य व्यंग्य के चुटकुले व गीत गाकर बंदियों व स्टाफ को लोट-पोट कर दिया। उधर  जिला कारागार बाराबंकी में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कारागार के पुरुष एवं महिला बंदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कारागार के अधिकारियों एवं स्टाफ के द्वारा पूरे कारागार परिसर में तिरंगा यात्रा निकाला गया । साथ ही बंदियों द्वारा तिरंगा यात्रा कारागार के अंदर निकाला गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षक  पीपी सिंह द्वारा ध्वजारोहण कारागार के मुख्य द्वार पर किया गया ।बंदियों को मिष्ठान वितरित किया गया। हर-हर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कारागार की प्रत्येक बैरक पर झंडा लगाया गया तथा परिसर के सभी आवासों को तिरंगा मय कर दिया गया था। इसी प्रकार अन्य जेलों में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Raj Dharm UP

डूंगरपुर मामले में आजम को सात साल की सजा

रामपुर। उत्तर प्रदेश रामपुर जिले की एक विशेष अदालत ने डूंगरपुर प्रकरण में समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खां समेत चार लोगों को सोमवार को सजा सुनायी है। आजम को कुल सात साल की कैद और आठ लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी गयी है जबकि तीन अन्य आरोपियों को पांच पांच साल […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी सरकार द्वारा आयोजित ‘रंगोत्सव’ में सजीव हो उठी द्वापर युग लीला

बरसाना की लट्ठमार होली देखने देश- विदेश से उमड़े श्रद्धालु रंगोत्सव 2024: हुरियारों पर बरसीं प्रेम रस से भीगीं लाठियां रंगों से सराबोर हुई गलियां और चौबारे, देर शाम तक बरसा रंग उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित बरसाना/मथुरा। राधा रानी की नगरी बरसाने में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली रसिया गायन के साथ […]

Read More
Raj Dharm UP

मन्दिर प्रबन्धन और सनातन हिन्दू स्थानों की सुरक्षा

गैर हिन्दू को मंदिर में प्रवेश दें या नहीं? लखनऊ। अनेक लोगों ने डासना ग़ाज़ियाबाद की घटना के बाद प्रतिक्रिया स्वरुप कुछ नरम-गरम विचार दिये हैं। बहस का विषय है ग़ैर हिन्दू को मन्दिर में प्रवेश दें या नहीं? सनातन हिन्दू धर्म की वर्तमान संरचना के आधार पर हम १२७सम्प्रदायों, १३अखाड़ों, सात आम्नाय एवं चार […]

Read More