CMO कार्यालय में मांगों को लेकर उपवास पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ व उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन ने दिया धरना

दोनों संगठनों ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में किया उपवास

मांगें पूरी न होने पर CM व स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर करेंगे उपवास


सिद्धार्थनगर। CMO कार्यालय में सोमवार को मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ व उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थव वर्कर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास किया। उपवास के दौरान महिला कर्मचारी संघ की जिला महामंत्री रीता गौतम ने कहा कि लंबित मांगों पर विभागीय अधिकारी व शासन संजीदा नहीं है। इससे कर्मचारियों का मानसिक, आर्थिक, सामाजिक व न्यायिक क्षति हो रहा है। अब आरपार की लड़ाई होगी। मांगें पूरी न होने पर CM व स्वास्थ्य मंत्री के अवास पर उपवास करेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर CMO कार्यालय में CM योगी आदित्यनाथ के चित्र के सामने स्वास्थ्य कार्यकर्ता व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मांगों के समाधान के लिए उपवास पर बैठे हैं। CMO मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर समस्याओं का समाधान कराने में सहयोग करें। ऐसा न होने पर 16 जनवरी को सभी स्वास्थ्यकर्मी CM व स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर सामूहिक रूप से एक दिवसीय उपवास करेंगे।

इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। उपवास कार्यक्रम पूरी तरह से अहिंसात्मक होगा। उपवास के दौरान कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उप्र बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र जाटव ने कहा कि मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समस्याओं का समाधान कराया जाए ताकि संघ को उपवास न करना पड़े। इस दौरान मीना सिंह, वाईके द्विवेदी, शिवाकांत पांडेय, राम तीरथ, केशव, अनिल कुमार, सुनीता देवी, मंजू देवी, वंदना देवी, मीना सिंह आदि मौजूद रहीं।

महिला कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगें-

वेतन विसंगति का समाधान।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला की पदोन्नति एचबी, डीएचबी, पीएचएन ट्यूटर आदि पदों पर प्रभावी रूप से लागू करना।

छह माह के प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की पदोन्नति की अनियमितता को दूर करना। वरिष्ठता क्रम में पदोन्नति अवसर देना।

अवकाश के दिनों में कार्य न लिया जाए, अगर लेते हैं तो उसकी जगह पर छुट्टी का प्रावधान।

अप्रैल 2005 की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ओपीएस व्यवस्था का लाभ।

अतिरिक्त कार्य लेने की जगह पर लिए गए प्रशिक्षण से संबंधित ही कार्य लिया जाए।

 बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की मांगें-

स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति।

वेतन विसंगति को दूर किया जाए।

प्रशिक्षण के 10 वर्ष बाद हुई नियुक्त के समस्या का समाधान।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) के रिक्त 7500 पदों पर नियुक्ति किया जाए।

सचिवालय में आने-जाने के लिए संगठन के लोगों को प्रवेशपत्र दिया जाए।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More