हिमाचल में 6.38 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र : गर्ग

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा और छह विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा, जिसमें 56.38 पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से 138918 पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का बटन दबाएंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि 18 से 19 वर्ष की आयु के लगभग 2.50 प्रतिशत या 138918 युवाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया, जिनमें 75001 पुरुष और 63916 महिलाएं और एक तिहाई लिंग शामिल हैं। घटकों की जनसांख्यिकीय प्रोफ़ाइल जारी करते हुए CEO ने बताया कि ECI ने अप्रैल 2024 तक राज्य में पात्र मतदाताओं की सूची प्रकाशित की है। ECI के वर्तमान आंकड़ों के अनुसार लगभग 56.38 लाख मतदाता जिनमें 281545 पुरुष, 2757660 महिलाएं और 35 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

राज्य में 20 से 29 आयु वर्ग के 1040756 यानी 19 प्रतिशत और 85 आयु वर्ग के 60995 मतदाता हैं। 85 और उससे अधिक आयु वर्ग के सभी मतदाताओं को मतदान से एक दिन पहले उनके दरवाजे पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। और इस आयु वर्ग का कोई भी छूटा हुआ व्यक्ति इस सुविधा के लिए आवेदन कर सकता है। CEO ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को मतदान केंद्र पर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और एक फॉर्म भरकर घर बैठे मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। नए मतदाताओं को पंजीकृत करने के लिए ECI विंडो या फ्रंट डेस्क जारी होने तक खुली रहेगी। सात मई, 2024 को अधिसूचना के अनुसार, और जो लोग जुलाई से अक्टूबर 2024 में 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं। वे नामांकन कर सकते हैं। गर्ग ने बताया कि नामांकन दाखिल होने तक मतदाता सूची में नये नाम शामिल किये जायेंगे।

ताशीगंगा दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में समुद्र तल से 15256 फीट की ऊंचाई पर स्थित ताशीगंग मठ राज्य का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र होगा, जहां लगभग 50 मतदाता होंगे। किन्नौर जिले के कल्पा में का-छह में पॉच ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 16 मतदाताओं के साथ सबसे छोटा मतदान होगा। शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत समरहिल-दो मतदान केंद्र में केवल 34 वोट होंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत चंबा जिले की डलहौजी विधानसभा के मनोल-एक मतदान केंद्र में सबसे अधिक 1410 मतदाता हैं। ECI ने राज्य में कुल 7990 मतदान केंद्र बनाए हैं जो पिछले चुनाव की तुलना में 267 अधिक हैं। राज्य में करीब 231 मतदान केंद्रों पर 1200 से ज्यादा मतदाता हैं। (वार्ता)

State

द्वारका में आग लगने से एक ही परिवार के चार की मौत

देवभूमि द्वारका। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के द्वारका सिटी क्षेत्र में रविवार को एक मकान के एसी मशीन में आग लग गई। इस दौरान दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन विभाग के फायर इंचार्ज जितेन्द्रभाई एस […]

Read More
National State

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिये 933 नामांकन पत्र स्वीकार

चेन्नई। तमिलानाडु में आगामी लोक सभा चुनाव के पहले चरण के लिये प्रमुख राजनीति दलों के सभी प्रमुख उम्मीदवारों कुल 933 नामांकन पत्र दाखिल किये। इन नामांकन पत्रों को चुनाव आयोग ने जांच के बाद स्वीकार कर लिये हैं। मीडिया रिपोर्ट ने शुक्रवार को बताया कि नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया गुरुवार सुबह शुरू हुई […]

Read More
State

क्रांतिधरा से मोदी करेंगे यूपी में लोकसभा चुनाव का शंखनाद

मेरठ। मौजूदा लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट और देश भर में 400 से अधिक सीटें जीतने के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संकल्प को पूरा करने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 31 मार्च को लगातार तीसरी बार क्रांतिधरा मेरठ से घनी आबादी वाले राज्य में अपने चुनाव प्रचार का आगाज […]

Read More