स्वच्छता प्रहरी करेंगे PM मोदी को तीसरी बार राष्ट्र प्रहरी बनाने की कामना  : डॉ दिनेश शर्मा

राज्यसभा सांसद के स्वागत से अभिभूत हुए स्वच्छता प्रहरी

लखनऊ। रामलला के दरबार में पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की कामना करने जा रहे स्वच्छता प्रहरियों के दल का अवध नगरी में  राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉ शर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर  को देश के स्वच्छता प्रहरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का राष्ट्र प्रहरी बनाने के लिए रामलला के दरबार में कामना करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के शतायु होने की भी कामना की जाएगी। उनका कहना था कि स्वच्छता प्रहरियों को आजादी के बाद सही मायने में  सम्मान प्रधानमंत्री मोदी ने ही दिया है। यह ऐसा वर्ग है जिसकी हमेशा उपेक्षा हुई है किन्तु प्रधानमंत्री ने इस वर्ग के लोगों के चरण खुद पखारकर वो सम्मान दिया जिसके वे हमेशा अधिकारी रहे। आज समाज के इस वर्ग के लोग प्रधानमंत्री के शतायु होने की कामना करते हैं। वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री का देश को विश्वगुरु बनाने का संकल्प भी पूरा हो और भारत दुनिया को राह दिखाए। पीएम के इस संकल्प के लिए भी प्रार्थना की जाएगी।

राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी ओर से भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके शतायु होने की कामना की। उनका कहना था कि PM के नेतृत्व में भारत आज बडे बडे देशों को राह दिखा रहा है। सारी दुनिया भारत की ओर देख रही है। अभी हाल ही में हुई G20 की बैठक में भारत की  क्षमताओं को दुनिया ने देखा और सराहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह जन्मदिन स्वच्छता प्रहरियों  के लिए अयोध्या दर्शन की अनूठी  सौगात लेकर आया है। प्रधानमंत्री के 73वें जन्मदिन पर सांसद राज्यसभा व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर  प्रदेश डा दिनेश शर्मा  के प्रेरणा से दिल्ली पूर्वी नगर निगम के पूर्व महापौर  श्याम सुंदर अग्रवाल  73 स्वच्छता प्रहरियों को  प्रभु श्रीराम के दर्शन कराने के लिए  हवाई जहाज  के जरिए लखनऊ लेकर आए।

लखनऊ हवाई अड्डे पर स्वच्छता प्रहरियों के दल का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात लखनऊ के पूर्व महापौर और उप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री, सांसद राज्यसभा डॉ दिनेश शर्मा के लखनऊ स्थित आवास पहुचने पर दल के प्रत्येक व्यक्ति का डॉ शर्मा ने स्वयं माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस स्वागत सम्मान  और आत्मीयता से स्वच्छता प्रहरियों के दल के सदस्य भावुक हो उठे। उन्हें सहभोज भी कराया गया। दल के सदस्यों का कहना था कि  यह स्वागत सम्मान उनकी स्मृतियों में हमेशा के लिए अमिट रहेगा। पीएम की स्वच्छता प्रहरियों के प्रति जो भावना है उसका पुन: प्रकटीकरण सांसद जी की खातिरदारी में देखने को मिला है।

इसके बाद स्वच्छता प्रहरियों ने एसी बस से  अयोध्या के मानस भवन के लिए प्रस्थान किया। 17 सितंबर को  प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर वे  अयोध्या में  प्रभु श्रीराम लला ,  हनुमान गढ़ी व प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने के बाद लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। गत वर्ष भी डॉ शर्मा की प्रेरणा से स्वच्छता प्रहरियों को वाराणसी में संत रविदास मंदिर बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन कराए गए थे।  इस अवसर पर माननीय सांसद सांसद बाबूराम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा ब्रज बहादुर, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, सुधाकर त्रिपाठी, मुन्ना सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी  श्रीवास्तव, सुरेश मिश्र, सुनील शुक्ला, कमल बाल्मिकी, अभिषेक दीवान, महेश दीवान, नरेश बाल्मिकी आदि उपस्थित रहे।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More