शीघ्र शुरू होगी गोरखपुर से काठमांडू के लिए एसी बस सेवा

रतन गुप्ता


भैरहवा/नेपाल । गोरखपुर से काठमांडू की सैर करने की इच्छा रखने वाले पूर्वांचल के लोगों और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। बहुप्रतीक्षित गोरखपुर-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय एसी बस सेवा की सौगात जल्द मिल सकती है। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की पहली अंतरराष्ट्रीय बस सेवा को हरी झंडी दिखा सकते हैं। शासन के दिशा-निर्देश पर परिवहन निगम रोडवेज ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

गोरखपुर-काठमांडू के बीच बस एसी चलाई जाएगी। बस को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर दिया गया है। बस को सजाया जा रहा है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बस सेवा को हैंड ओवर करने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली गई है। इस बस सेवा के लिए भारत और नेपाल सरकार की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। परिवहन विभाग ने परमिट भी जारी कर दिया है। जानकारों के अनुसार गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा सोनौली और बुटवल के रास्ते चलाई जाएगी। इस सड़क मार्ग को चौड़ीकरण किया जा रहा है। मार्ग के नवनिर्माण के चलते बस सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी। बस सेवा शुरू हो जाने से गोरखपुर से काठमांडू की राह आसान हो जाएगी। लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।

सीमापार कर सोनौली में प्राइवेट बस नहीं पकड़ना पड़ेगा। गोरखपुर बस स्टेशन परिसर में ही बस मिल जाएगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी के अनुसार गोरखपुर-काठमांडू एसी बस सेवा की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में बस सेवा आरंभ होगी।  गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा के लिए गोरखपुर स्टेशन परिसर में टिकट काउंटर आरक्षित हो गया है। मैनुअल और ऑनलाइन दोनों तरह के टिकट बुक होंगे। प्रतिव्यक्ति लगभग 11 सौ रुपये किराया होगा। बस गोरखपुर से शाम चार बजे और काठमांडू से शाम पांच बजे रवाना होगी। बसों की सफाई-धुलाई और रखरखाव स्थानीय वर्कशाप में ही होगा।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More