CDO ने की 50 लाख रुपये से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा

नन्हें खान

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख रुपये से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों (सडकों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बताते चलें कि अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र०राज्य निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ लि०गोरखपुर एवं अधि0अभि0. उ०प्र०आवास एवं विकास परिषद गोरखपुर बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित थे। जिनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियन्ता, यू०पी० सिडको को 27 नग स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का निर्माण कार्य माह फरवरी, 2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। परियोजना प्रबन्धक, यू०पी०प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर द्वारा 19 परियोजनाओं में पूर्ण होने की तिथि बाण्ड से अलग दिया गया है, जिसके लिए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

परियोजना प्रबन्धक, यू०पी०प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमउर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण लीलापुर बैतालपुर में प्रगति दो माह से बेहद खराब है, इसके लिए इन्हें स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। परियोजना प्रबन्धक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि0 देवरिया इकाई को प्रगति धीमी के लिए चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता पैक्सफेड को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विशुनपुर, रामपुर कारखाना में बाउण्ड्रीवाल न बन पाने के कारण संयुक्त जांच आख्या तीन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। राजकीय आई०टी०आई० दिया पीटवा में प्रगति धीमी पाये जाने के कारण, अधिशासी अभियन्ता पैक्सफेड को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। पशु चिकित्सालय माडर्न वेटेनरी क्लीनिक के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जर्जर आवास खाली न करने के कारण प्रभावित निर्माण कार्य के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए।

अधिशासी अभियन्ता सी०एण्ड डी०एस० को नगर पालिका देवरिया में नगर पालिका परिषद देवरिया में 75 टी०पी०डी०के म्यूनिसपल सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाण्ट के निर्माण कार्य में पूर्णता की तिथि मनमाने ढंग से अंकित करने के कारण, स्पष्टीकरण पत्र जारी करने के साथ ही बाण्ड की प्रति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी रुद्रपुर को नगर पंचायत के कार्यालय भवन का निर्माण की प्रगति धीमी पाये जाने के कारण चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। विधानसभा क्षेत्र रूद्रपुर (सेहुडा) में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई की स्थापना में प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० एवं अधिअभि० निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग को आपस में लिखित सहमति बनाकर आवासीय भवन का निर्माण के सम्बन्ध में पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जनपद देवरिया के ग्राम सुकरौली में गौ-संरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य को अधिमि०, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग को फरवरी, 2023 में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए।

तहसील सलेमपुर में अग्निशमन केन्द्र के आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण/जनपद पुलिस लाइन में 150 पुरुष कर्मियों हेतु हास्टल/बैरक का निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र०पुलिस आवास निगम लि०गोरखपुर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए। तहसील सलेमपुर में अग्निशमन केन्द्र के आवासीय/अनावासीय भवनों का निर्माण/विधान सभा क्षेत्र बरहज (भलुअनी) जनपद देवरिया में राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना/50 बेडेड आयुष चिकित्सालय भाटपाररानी/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर कारखाना/कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास भाटपाररानी/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमतर में कार्यदायी संस्था द्वारा विद्युत कनेक्शन हेतु धनराशि जमा कर दी गई है। अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा कनेक्शन नहीं दिया गया है के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को एक सप्ताह में कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए अवगत कराए जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए, साथ ही संबंधित कार्यदायी संस्था एवं विद्युत विभाग को कृत कार्यवाही से संयुक्त रूप से लिखित अवगत कराए जाने के निर्देश दिए।

Purvanchal

होली पर मातम : मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत से कसबे का माहौल शोकाकुल

दो दोस्तों की दर्दनाक मौत अमित मोहन श्रीवास्तव फरेन्दा/महराजगंज । फरेन्दा क्षेत्र शांति पूर्वक बीत रही होली शाम को मातम में बदल गई। बाइक चला रहे दो युवकों की स्टंटबाजी उनकी जान पर बन आई। तेज रफ्तार बाइक सवार डिबाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल से जा भिड़े। टक्कर इतनी जोर थी कि बाईक […]

Read More
Central UP Purvanchal Uttar Pradesh

सलाखों के पीछे बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती ए अहमद सौदागर लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से उसके परिजन बांदा के लिए रवाना हुए। जिसके बाद से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पर पसरा सन्नाटा है। बांदा जिला जेल […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

सबसे आगे योगीः कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी…

सभी चौंके थे जब BJP व संघ ने योगी को साल 2017 में बनाया था मुख्यमंत्री हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले पूरे पूर्वांचल में जुल्म के खिलाफ ला दिए थे जनसभाओं की बाढ़ नेपाल के कृष्णानगर मे विशाल हनुमान मंदिर के उद्घाटन के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गए थे योगी राजनीति के जानकारों […]

Read More