
नई दिल्ली। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) और वाणिज्य रसोई गैस सिलेंडर (Commercial LPG) सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को कटौती की गई। सू्त्रों के अनुसार ATF की दर में 12 फीसदी की कटौती की गयी जबकि कमर्शियल LPG की कीमत में 36 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की एक अधिसूचना के अनुसार ATF की कीमत अब नई दिल्ली में 1,21,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर होगी। जबकि कोलकाता में 1,28,425.21 रुपये, मुंबई में 1,20,875.86 रुपये और चेन्नई में 1,26,516.29 रुपये प्रति किलोलीटर होगी।
इस वर्ष ईधन की कीमत में यह तीसरी कटौती है। इससे पहले इनकी कीमतों में 16 जुलाई और 16 जून को संशोधन किया गया था। ATF की कीमतों में हर महीने की एक और 16 तारीख को संशोधित की जाती हैं। IOC एक अन्य अधिसूचना के अनुसार LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो के सिलेंडर) की कीमत अब नई दिल्ली में 1,976.50 रुपये, कोलकाता में 2,095.50 रुपये, मुंबई में 1,936.50 रुपये और चेन्नई में 2,141.00 रुपये प्रति सिलेंडर होगी। इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो वाले सिलेंडर) की कीमतों में प्रति सिलेंडर 8.50 रुपये की कटौती की गई थी। स्थानीय करों के आधार पर दरें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकती हैं। देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। (वार्ता)