कई राज्यों में तेज़ बारिश का अलर्ट अभी भी… अन्नदाता परेशान

बिन मौसम हो रही तेज़ बरसात के चलते कई फसलें हुई चौपट

कभी सूखा तो कभी ज़्यादा पानी से तबाह हो रही फसलें

नया लुक ब्यूरो

लखनऊ। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले तीन-चार दिनों से हो रही छिटपुट बारिश के चलते सूबे में गुलाबी ठंड की आहट आनी शुरु हो चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग ने सूबे के कई ज़िलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8-10 अक्टूबर के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में और नौ अक्टूबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गरज और बिजली के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। हालाँकि बिन मौसम हो रही ज़ोरदार बरसात से फसलों को काफ़ी नुक़सान हुआ है। देश के कई राज्यों में दलहन और सब्ज़ियों की हो चुकी बुवाई को मौसम की मार झेलनी पड़ी है।

वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके साथ ही हरियाणा में आठ-नौ और पूर्वी राजस्थान 11 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना है। दिल्ली IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश होगी। कोई चेतावनी नहीं है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश के कारण तापमान में और गिरावट तथा हवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। अगले दो दिनों में हैदराबाद समेत तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं शनिवार को राजस्थान के पाली और चित्तौड़गढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग झुलस गए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में बारिश का ये दौर अगले दो-तीन दिनों तक बरकरार रह सकता है।

IMD के अनुसार शनिवार को मुंबई में गरज के साथ भारी बारिश होगी। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले 3-4 दिन हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। IMD ने शहर और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले दो दिनों के लिए YELLOW ALERT जारी किया। IMD के मुताबिक आठ से 11 अक्टूबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 10 -11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई और उसके आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Uttar Pradesh

अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले कईयों का हुआ खात्मा पर नाम अभी भी चर्चा में

  ए अहमद सौदागर लखनऊ। जरायम की दुनिया में कदम रखने वाले बख्शी भंडारी, श्रीप्रकाश शुक्ला, मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी, रमेश कालिया या फिर भरी अदालत में हुई जीवा की हत्या। यह तो महज बानगी भर नाम हैं और भी यूपी में कुछ ऐसे नाम अपराध की दुनिया में शामिल हैं जिसके नाम ज़ुबान पर […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

एक बार ओछी राजनीति शुरू, बार-बार ‘DIRTY POLITICS’ करते हैं ये दो नेता

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय में फिर शुरू हुआ वाकयुद्ध निकम्मा और मानसिक दिवालिया जैसे शब्दों का होने लगा प्रयोग लखनऊ। अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में राहुल गांधी को ‘निकम्मा’ सांसद कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी का […]

Read More