UAE में भारतीय कंपनियों के योगदान को मुरलीधरन ने सराहा

शाश्वत तिवारी

भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के पथ पर अग्रसर है। यह उपलब्धि हासिल करने को लेकर भारत विकसित राष्ट्रों के साथ अपने आर्थिक संबंधो को लगातार प्रगाढ बना रहा है। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन की हाल ही में की गई। दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) यात्रा के दौरान इसकी बानगी देखने को मिली। इस यात्रा के दौरान मुरलीधरन ने यूएई स्थित दिग्गज भारतीय कंपनियों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का दौरा किया और कंपनी मैनेजमेंट के साथ ही प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने अमीरात के रास अल खैमा में अशोक लीलैंड प्लांट का दौरा किया और भारत-UAE के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही भारतीय कंपनियों की सराहना की।

मुरलीधरन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमा में अशोक लीलैंड प्लांट का दौरा करने, असेंबलिंग प्रक्रिया को देखने और श्रमिकों के साथ बातचीत करके खुशी हुई। अशोक लीलैंड जैसी कंपनियां भारत और यूएई के बीच तेजी से आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा राज्य मंत्री ने डाबर विनिर्माण संयंत्र और हेलिओस परफ्यूम्स एंड कॉस्मेटिक्स लिमिटेड का भी दौरा किया। इस दौरान मुरलीधरन ने कहा दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में योगदान देने वाली यूएई स्थित भारतीय कंपनियों की बढ़ती उपस्थिति को देखना काफी प्रोत्साहित करता है।

इससे पहले मुरलीधरन ने दुबई में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय आयुष सम्मेलन और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने यूएई में बसे भारतीय मूल के लोगों के साथ मुलाकात की और भारत की प्रगति में उनके योगदान को सराहा। मुरलीधरन ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को तेज करने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

International

सेनेगल में राष्ट्रपति पद के चुनाव में दियोमाये फेय ने दर्ज की जीत

डैकर। सेनेगल विपक्षी गठबंधन “डायोमाये प्रेसिडेंट” के उम्मीदवार बस्सिरौ डियोमाये फेय ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।  सेनेगल के राष्ट्रीय मतगणना आयोग के अध्यक्ष अमाडी डियॉफ़ ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फेय ने कुल 2,434,751 वोट हासिल किए, जो कुल वोटों का 54.28 प्रतिशत है। मतदान प्रतिशत 61.30 प्रतिशत रहा।  सत्तारूढ़ […]

Read More
International

संबंधों को गहरा करने का अवसर जयशंकर का सिंगापुर दौरा

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली।  विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का सिंगापुर दौरा और वहां के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कई क्षेत्रों में प्रगति तथा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने का अवसर प्रदान करेगा। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह बात कही। जयशंकर ने सिंगापुर, फिलीपींस और मलेशिया की अपनी यात्रा के […]

Read More
International

स्पेन की अदालत ने टेलीग्राम ऐप पर राष्ट्रव्यापी रोक का दिया आदेश

मैड्रिड। स्पेन की राष्ट्रीय अदालत ने मीडिया कंपनियों के अनुरोध पर एहतियात तौर पर देश में मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह जानकारी स्पैनिश मीडिया ने दी। ला वैनगार्डिया समाचारपत्र ने शनिवार को कहा कि प्रमुख स्पेनिश मीडिया समूहों मेडियासेट, एट्रेसमीडिया और मूविस्टार ने इस प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के […]

Read More