तारीख पर तारीख कब होगा प्रदेश गड्ढा मुक्त योगी सरकार बताये: अशोक सिंह

आखिर कब तक गड्ढा मुक्त होगा प्रदेश : कांग्रेस


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने जारी एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले पांच वर्षों में और बीजेपी के पूर्व पीडब्लूडी मंत्री एवं वर्तमान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या लगातार अपने बयानों में साढे़ पांच वर्षों से गड्ढ़ा भरने का कार्य कर रहे हैं। वर्तमान मौजूदा सरकार ना तो गड्ढे भर पा रही है और ना ही युवाओं को रोजगार दे पा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश की सड़कों को अब तक गड्ढा मुक्त हो जाना चाहिए था, खुद मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए 15 नवंबर की तारीख तय की थी, लेकिन जैसा कि हर वादे और दावे के साथ होता है, तारीख पर तारीख देने के बाद भी गड्ढा भराई की रस्म वक्त पर पूरी न हो सकी। अब इसे 15 दिन और बढ़ा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि PWD  की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में 4851 किमी सड़कों का नवीनीकरण कराया जा चुका है। जबकि 6224 किमी सड़कों की विशेष मरम्मत हुई है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। यह अभियान 15 अक्तूबर से चल रहा था। पीडब्ल्यूडी के रिकॉर्ड के मुताबिक, 13 नवंबर की शाम तक 50181 किमी सड़कों की मरम्मत हो चुकी थी जो कि कुल लक्ष्य का 84 फीसदी हैं और यह आंकड़ा भी सिर्फ कागजी लगता है अगर हकीकत होता तो सवाल है कि अभी भी लोगों की जाने क्यों जा रही हैं यह भी सरकार का दावा खोखला है।उन्होंने सड़कों पर गढ़डा और छुट्टा जानवरों की वजह से दर्घटनायें बढ़ गयी है। जिसमें तमाम लोग अपनी जान गवां चुके हैं।

विपक्ष के द्वारा बार- बार सवाल खड़ा करने पर योगी सरकार ने सिर्फ तारीख दी। गड्ढा मुक्ति अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की खूब फजीहत हुई उसके बावजूद गढ़डा मुक्ति अभियान में कोई तेजी नहीं आई एक बार फिर अभियान की अवधि 15 नवंबरसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गयी है। सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने का काम अभी अधूरा है, अब तक सिर्फ 78 फीसदी सड़कें ही गड्ढा मुक्त हो सकी हैं और वह भी कितना सच है यह तो ऊपर वाला ही जनता है। असल तस्वीर बता रही है कि अब भी इन दावों और आंकड़ों का सच जमीनी हकीकत से जुदा है। सच तो यह है राजधानी लखनऊ सहित सूबे के ज्यादातर इलाकों में सड़कों का बुरा हाल है ओर इन्हें फिर से बनाये जाने की दरकार है, लेकिन सरकार फिलहाल इनके गड्ढे भी नहीं भर पाई है।

सिंह ने आगे कहा कि बीते दिनों पीलीभीत के भगवंतापुर इलाके का एक वीडियो सामने आया जिसमें लोग हाथों से ही सड़क उधाड़कर सरकारी दावों को हकीकत बयान करते नजर आए। जौनपुर के मड़ियाहूं से भदोही के बीच की 24 किलोमीटर सड़क की हालत सबसे ज्यादा खस्ता है। शाहगंज मार्ग के तमाम जगहों पर डामर और गिट्टी उखड़ चुकी है। पूरे प्रदेश की सडकों का यही हाल है। सिंह ने योगी से निवेदन करते हुए कहा कि तारीख बढ़ाने के बाद गुजरात चुनाव पर ध्यान न देते हुए गढ़डा मुक्ति अभियान पर ध्यान दें अन्यथा प्रदेश की सड़कों का हाल जस का तस बना रहेगा।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More