पुरानी पेंशन के लिए केन्द्र, राज्य के कर्मचारी एकसाथ देंगे सरकार को चुनौती

नई दिल्ली। केन्द्र एवं सभी राज्यों के कर्मचारियों, शिक्षकों आदि के संगठनों की संयुक्त परिषद ने नवीन पेंशन स्कीम (NPS) को एक धोखा करार दिया और ‘पुरानी पेंशन योजना’ (OPS) को बहाल करने की मांग को देश व्यापी आंदोलन की रूपरेखा तय की। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की संयुक्त कार्य परिषद के संयोजक शिवगोपाल मिश्रा एवं सह संयोजक एम राघवैय्या ने आज यहां केन्द्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारी संगठनों के नेताओं के साथ एक बैठक में आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा करने के बाद संवाददाताओं को जानकारी दी और कहा कि यह बुढ़ापा बचाने की लड़ाई है। जिसमें केन्द्र सरकार के 36 लाख गैर वर्दीधारी कर्मचारी, राज्य सरकारों के कर्मचारी, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षक आदि प्रत्यक्ष रूप से शामिल हैं और भावनात्मक रूप से वर्दीधारी कर्मचारी भी समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने OPS को लेकर कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि वर्ष 2004 में इस योजना को लागू करते समय बताया गया था कि लोगों को OPS की तुलना में अधिक पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा मिलेगी लेकिन अब देखने में आ रहा है। कि जिनको OPS के मुताबिक 26 हजार रुपए पेंशन मिलनी चाहिए। उन्हें केवल दो हजार रुपए पेंशन मिल रही है। आखिर इतने से पैसे में कैसे गुजारा होगा। मिश्रा ने कहा कि हमें न्यू पेंशन स्कीम के नाम पर धोखा दिया गया है। हमें OPS से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अगले चुनाव के पहले हमारे पास 400 दिन हैं, हम कहते हैं कि OPS लागू कराने के लिए हमारे पास 300 दिन हैं। अगर 300 दिनों में OPS बहाल कर देते हैं तो अच्छा है, अन्यथा हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

एक व्यापक हड़ताल भी संभव है। उन्होंने कहा कि हर आदमी के मन में इसका दर्द है। ये लड़ाई हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ ने इसे लागू कर दिया है। पश्चिम बंगाल में पहले ही OPS लागू है। अन्य राज्यों में भी मांग उठ रही है। उन्होंने राजनेताओं को घेरते हुए कहा कि दो तीन साल भी निर्वाचित होने वाले एक एक विधायक एवं सांसद को कई कई पेंशनें एवं तमाम सुविधाएं दी जा रहीं हैं। सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। लेकिन जो दशकों तक जनता की सेवा में जीवन लगा देते हैं। उन्हें तिल तिल कर मरने के लिए छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनेताओं के बारे में संयुक्त परिषद एक श्वेत पत्र तैयार कर रही है। मिश्रा के अनुसार उसकी आगे की कार्यवाही का रूप रेखा निर्धारित करने हेतु कल 21 जनवरी को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों के संघों और यूनियनों द्वारा एक राष्ट्रीय सम्मेलन राजधानी में आयोजित किया जा रहा है।

इस बारे में तैयारियों को लेकर आज आंदोलन की संचालन समिति की बैठक में कहा कि एक जनवरी 2004 या उसके बाद भर्ती हुए। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू की गई। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग तारीखों और वर्ष से लागू की गई ‘राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) अब सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों के लिए घातक साबित हो रही है।  क्योंकि यह किसी भी तरह से परिभाषित गारंटीशुदा ‘‘पुरानी पेंशन योजना (OPS) से मेल नहीं खाती है। यह, इस तथ्य के बावजूद है कि कर्मचारी ‘पीएफआरडीए‘ द्वारा गठित ‘पेंशन फंड‘ के लिए हर महीने अपने वेतन का 10 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं।

इसके अलावा सरकार ने NPS को लागू करते समय केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 14 दिसंबर 2007 को आयोजित बैठक में लिखित रूप में आश्वासन दिया कि NPS के तहत पेंशन पुरानी पेंशन प्रणाली से कम नहीं होगी, जबकि इस आश्वासन का उल्लंघन हो रहा है। क्योंकि जो कर्मचारी अब ‘NPS‘ के तहत सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें बहुत ही कम रूपये 2000 से 4000 रुपये तक महीने पेंशन मिल रही है, जबकि वही कर्मचारी यदि वे पुरानी पेंशन योजना के तहत हैं तो उन्हें मासिक पेंशन के रूप में 15000 रुपये से 25000 रुपये मिलेगे। इसलिए इस गारंटीकृत NPS के खिलाफ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों के संघों और ट्रेड यूनियनों द्वारा विभिन्न स्तर पर कई विरोध कार्यक्रम और आंदोलन देश में स्वतंत्र और संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे है।

‘NPS‘ के खिलाफ लड़ने वाले और ‘पुरानी पेंशन योजना‘ की बहाली की मांग करने वाले सभी संगठनों द्वारा यह महसूस करने के बाद कि NPS विरोधी आंदोलन को तेज करने के लिए एक राष्ट्रीय संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता है, एनजेसीए के बैनर तले ‘पुरानी पेंशन योजना‘ की बहाली के लिए एक ‘संयुक्त फोरम‘ का गठन किया गया है। शिक्षण स्टाफ सहित केंद्र सरकार के कर्मचारियों और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लगभग 50 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ दिनांक सात जनवरी 2023 को एक बैठक दिल्ली में आयोजित की गई जिसमे निर्णय उपरान्त, 26 प्रतिनिधियों वाली एक ‘संचालन समिति‘ का गठन किया गया और ‘‘NPS‘‘ को समाप्त करने और ‘पुरानी पेंशन योजना‘‘ की बहाली पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 21 जनवरी 2023 को आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में ‘‘NPS‘‘ को समाप्त करने और ‘‘पुरानी पेंशन योजना को बहाल करनें‘‘ पर NPS के खिलाफ एक आंदोलन की रूपरेखा को तय किया जाएगा, जिसमें रेलवे, रक्षा सहित सभी केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों, डाक, केंद्रीय सचिवालय और सभी राज्य सरकार के कार्यालय आदि कार्यालयों में देश भर में विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमो की एक श्रृंखला शामिल है। मिश्रा ने कहा कि इन विरोध प्रदर्शनों के बावजूद भी अगर सरकार ‘NPS‘ को समाप्त करने और ‘पुरानी पेंशन योजना ‘OPS‘ को बहाल करने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाती है तो संचालन समिति के निर्णयानुसार जुलाई एवं अगस्त 2023 के दौरान संसद के मानसुन सत्र के दौरान दिल्ली में एक बड़ी रैली संसंद पर आयोजित की जायेगी। (वार्ता)

Delhi Uncategorized

रवांडा नरसंहार की याद में जगमग हुआ कुतुबमीनार

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। अफ्रीकी देश रवांडा में साल 1994 में हुए खौफनाक नरसंहार की 30वीं बरसी पर वहां के लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए भारत ने रविवार को ऐतिहासिक कुतुब मीनार को रवांडा के झंडे के रंग की रोशनी से जगमग किया। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि […]

Read More
Delhi

इंडिया समूह की रैली ‘भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ’ रैली: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया समूह की लोकतंत्र बचाओ रैली को “भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” करार दिया है और कहा है कि ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है। BJP […]

Read More
Delhi

लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं मोदी : आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक-एक करके विपक्ष की सभी सरकारों को अस्थिर करने और उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेलों में डाला जा रहा है। आप के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यहां […]

Read More