पांच करोड़ से अधिक के कारोबार के साथ भैरहवा मेले का समापन

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। नेपाल में स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भैरहवा में आयोजित 8 वें लुंबिनी राष्ट्रीय महोत्सव का सोमवार की शाम समापन हो गया। नौ से 19 दिसम्बर तक आयोजित महोत्सव में करीब दो लाख दर्शकों की उपस्थिति रही वही 50 मिलियन से अधिक लेनदेन किए गए।

आयोजकों का कहना है कि भैरहवा में कोविड के कारण अक्सर ठप पड़े आर्थिक क्षेत्र को गति देने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया गया था और यह कुछ हद तक सफल भी रहा है। मेले के अंत में बोलते हुए उद्योगपतियों और व्यापारियों ने राज्य पर उद्योगपतियों और व्यापारियों की समस्याओं को नहीं समझने का आरोप लगाया। फेडरेशन ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पशुपति मुरारका ने कहा कि अब हर क्षेत्र संकट में है। वर्तमान स्थिति के कारण, वह दिसंबर के महीने में बैंक में ब्याज और किश्तों का भुगतान भी नहीं कर सकते हैं । उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य को व्यापारियों के समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य के इस रवैये के कारण अब 80 प्रतिशत से अधिक व्यवसाय काली सूची में डाल दिए गए हैं। व्यवसायियों को बैंक का पैसा देने के लिए सरकार को राहत देनी चाहिए।, “देश का क्या होगा अगर राज्य कोई समाधान नहीं दे पाएगा। उद्योग संकट में होने पर राज्य को उद्योग को बचाने में भूमिका निभानी चाहिए। सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष भीष्म न्योपाने ने कहा कि मेले का उद्देश्य भैरहवा और इसके आसपास के बाजारों में उपभोक्ता गतिविधि को बढ़ाना है, जो भारतीय बाजार के कारण सुनसान हैं, और इसमें वे कुछ हद तक सफल भी हुए हैं। त्योहार के चलते भैरहवा और उसके आसपास के इलाके छोटे होते हुए भी सक्रिय हैं। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद शर्मा, कृष्ण प्रसाद घिमिरे, डॉ शांत कुमार शर्मा, संदीप अग्रवाल, विजय पांडेय सहित बड़ी संख्या में व्यापारी लोग मौजूद रहे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More