जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी खेल

मोरंग बालू दुकानदार की मौत, कई घायल

चार लोग नामजद, दो गिरफ्तार दो पुलिस हिरासत में

ठाकुरगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। ठाकुरगंज क्षेत्र में दो पक्षों के बीच काफी दिनों से चली आ रंजिश ने शनिवार की रात एक बार फिर खूनी रुप अख्तियार कर लिया। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह से ज़ख्मी कर दिया। हमलावरों के हमले से मोरंग बालू दुकानदार 55 वर्षीय एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर की सिर में चोट लगते ही मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने एजाज को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के बेटे ने पंकज, सुरेश, अक्षय व राजकुमार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हमलावर पंकज और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल अक्षय व राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसीपी आईपी सिंह के मुताबिक मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नज़र

ठाकुरगंज के नेपियर रोड तहसीन गंज निवासी निवासी प्रिंस एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर पत्नी नाज़ व चार बच्चों के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि एजाज की तहसीन गंज स्थित मोरंग बालू की दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि दुकान व जमीन पर कब्जेदारी को लेकर उपरोक्त निवासी पंकज, सुरेश, अक्षय व राजकुमार से काफी दिनों से विवाद चल रहा है जो अदालत में विचाराधीन है। एसीपी आईपी सिंह के मुताबिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि शनिवार की रात एजाज के बेट रमीज व सैफ़ दुकान पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि घरवालों के मुताबिक इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले पंकज, सुरेश, अक्षय व राजकुमार अपने अन्य साथियों के साथ दुकान पर पहुंचे ही हमला बोल दिया।

बताया जा रहा है कि दुकान पर मारपीट होने की खबर मिलते ही एजाज बहादुर उर्फ राजू बॉक्सर भी मौके पर पहुंच गए कि तभी एक हमलावर ने एजाज के सिर पर बेलचा से वार कर दिया। चोट लगते ही एजाज खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े, जबकि उनके बेटे भी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए। जब तक स्थानीय लोग ललकार लगाते हुए मौके पर पहुंचते कि इससे पहले बेखौफ हमलावर मौके से भाग निकले। मारपीट की खबर मिलते ही एसीपी आईपी सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने एजाज बहादुर को मृत घोषित कर दिया। एसीपी आईपी सिंह के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पंकज और सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अक्षय व राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से हड़कंप

हार्ट अटेक से मौत होने की वजह आई सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। कई दिनों से बीमार चल रहे बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था और […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

एक था मुख्तारः रोजा रखने के दौरान हुआ इंतकाल, माफिया की मौत से हड़कम्प

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत पूर्वांचल के कई जिलों में धारा-144 लागू, प्रशासन सतर्क देवेंद्र मिश्र/बांदा। पूर्वांचल में एक लहीम-शहीम पर्सनैलिटी का नेता था, उसका नाम था मुख्तार। यानी मुख्तार अंसारी। मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और आजमगढ़ में मुख्तार अंसारी का सिक्का चलता था। पूर्वांचल के जिलों में उसकी तूती बोलती थी। […]

Read More
Central UP Purvanchal Uttar Pradesh

सलाखों के पीछे बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती ए अहमद सौदागर लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से उसके परिजन बांदा के लिए रवाना हुए। जिसके बाद से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पर पसरा सन्नाटा है। बांदा जिला जेल […]

Read More