बिल्हौर में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक गंगा में डूबा

नितिन गुप्ता


कानपुर। गुरुवार को बिल्हौर के लोधनपुरवा गांव के चार युवक गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा में डूब गए जिसमें गोताखोरों के कुशल प्रयास से तीन लोगों को बचाया गया एवं एक युवक का देर रात्रि तक कुछ भी पता नहीं चला। बिल्हौर के ग्राम बोहनार नानमऊ के लबुईया गंगा घाट पर ग्राम लोधनपुरवा के लोग भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए आए थे। जिसमें चार युवक गंगा में प्रतिमा विसर्जन करने के लिए उतरे और गंगा के बीच धारा में पहुंच गए, बहाव तेज था।

जिसके चलते रमेश पुत्र धनीराम, अनिकेत उर्फ़ नितिन पुत्र सुरेश चंद्र, हरीशचंद्र पुत्र रामभरोसे, आशीष पुत्र रामशंकर गंगा के बहाव में डूबने लगे जिसपर लोगों ने शोर मचाया। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तत्काल प्रभाव से गंगा में छलांग लगा दी जिसपर गोताखोरों के कुशल प्रयास से आशीष, रमेश और हरीश चंद्र को बाहर निकाला गया वहीं दूसरी ओर अनिकेत का कहीं कुछ भी पता नहीं चला।

सूचना पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, CO  (प्रशिक्षु) रंजीत कुमार, CO राजेश कुमार एवं तहसीलदार लक्ष्मीनारायण वाजपेई मौके पर पहुंचे। नाविकों व गोताखोरों के माध्यम से देर शाम तक अनिकेत को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। घटना को लेकर अनिकेत उर्फ़ नितिन के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया व चारों ओर मातम सा छा गया।

CO बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि गोताखोरों की टीम ने कल देर शाम तक गंगा में काफी ढूंढने का प्रयास किया था ना मिलने पर आज सुबह से फिर से गोताखोरों की टीम अनिकेत को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

Uttar Pradesh

अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले कईयों का हुआ खात्मा पर नाम अभी भी चर्चा में

  ए अहमद सौदागर लखनऊ। जरायम की दुनिया में कदम रखने वाले बख्शी भंडारी, श्रीप्रकाश शुक्ला, मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी, रमेश कालिया या फिर भरी अदालत में हुई जीवा की हत्या। यह तो महज बानगी भर नाम हैं और भी यूपी में कुछ ऐसे नाम अपराध की दुनिया में शामिल हैं जिसके नाम ज़ुबान पर […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

एक बार ओछी राजनीति शुरू, बार-बार ‘DIRTY POLITICS’ करते हैं ये दो नेता

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय में फिर शुरू हुआ वाकयुद्ध निकम्मा और मानसिक दिवालिया जैसे शब्दों का होने लगा प्रयोग लखनऊ। अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में राहुल गांधी को ‘निकम्मा’ सांसद कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी का […]

Read More
Uttar Pradesh

आज से बलरामपुर गार्डन शुरू होगा श्री राम हनुमत महोत्सव

विवेक पाण्डेय के संयोजन में होगा 13 और 14 अप्रैल को महोत्सव महाआरती, सुंदरकांड का सरस पाठ और भजनों के साथ होंगे विख्यात हनुमत संग्रहालय के दर्शन लखनऊ। श्री राम हनुमत महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन हनुमत सेवा समिति की ओर से 13 और 14 अप्रैल को अशोक मार्ग स्थित बलरामपुर गार्डन में किया […]

Read More