भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे : चौबे

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा कि भारतीय फुटबॉल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये वह सभी के साथ मिलकर काम करेंगे। चौबे ने फुटबॉल हाउस में शनिवार को पहली बार AIFF के सदस्यों को संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि वे पूर्व-कोविड समय से पहले पांच साल में उनके द्वारा किए गए कार्यों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें और प्राप्त प्रगति को सहायक दस्तावेजों के साथ उजागर करें। उन्होंने इस दौरान महासंघ के कार्यों में जवाबदेही, पारदर्शिता और दक्षता पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय फुटबॉल एक विस्तारित परिवार की तरह है। हम सभी इसके सदस्य हैं। हम सभी चाहते हैं कि भारतीय फुटबॉल और ऊंचाइयां हासिल करे। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे। महासंघ के अध्यक्ष ने फुटबॉलरों के पंजीकरण की प्रणाली और AIFF द्वारा संचालित गोल्डन बेबी लीग (जीबीएल) में अधिक से अधिक युवाओं को आकर्षित करने के तरीके पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बेबी लीग में 1,40,000 पंजीकृत फुटबॉलरों और करीब 35,000 खिलाड़ियों के सभी विवरण वाले एक आधुनिक और प्रभावी डेटाबेस बनाने के निर्देश जारी किए। इसे महामारी के कारण दो सत्रों के बाद फिर से शुरू किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह हमेशा उच्चतम स्तर की पारदर्शिता में विश्वास करते हैं और चाहते हैं कि AIFF फुटबॉल प्रशासन में इसका एक उदाहरण स्थापित करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पिछले पांच वर्षों की बैलेंस शीट और चालू वित्त वर्ष की प्रोविजनल बैलेंस शीट तैयार करने को कहा। महासंघ के अध्यक्ष ने AIFF प्रशासन के सुचारू संचालन के लिए कार्यकारी समिति के सदस्यों को सक्रिय रूप से शामिल करने की अपनी योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैंने AIFF प्रशासन के प्रत्येक विभाग के लिए दो कार्यकारी समिति के सदस्यों को नियुक्त करने का फैसला किया है। यह न केवल विभाग के सुचारू कामकाज में मदद करेगा, बल्कि सभी हितधारकों को एक साथ लाएगा और सभी कोणों से चुनौतियों की बेहतर समझ सुनिश्चित करेगा। (वार्ता)

Sports

स्टॉयनिस की मार्कस पारी, LSG ने CSK को घर में छह विकेद से रौंदा

शतकीय पारी खेलने वाले स्टॉयनिस ने किया कमाल, ऋतुराज का शतक रहा फीका शुरुआती झटकों से उबरते हुए इतनी बड़ी पारी जीतना किसी सपने से कम नहीं चेन्नई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करना एक पहेली थी। कई बल्लेबाजों को आजमाया। दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डिकल, बदोनी यहां तक कि निकोलस […]

Read More
Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More
IPL Sports

ट्रैविस ने SRH को किया हेड और क्लासेन ने खेली क्लासिक पारी, बेंगलुरु को 25 रनों से हारा

  दिनेश कार्तिक ने अकेले दिखाया दम और मैच के अंत तक खेल को रखा जिंदा कोहली नहीं खेल पाए विराट पारी, 42 रनों पर आउट होते ही बिखर गई RCB बेंगलुरु। भारत से विश्वकप का फाइनल छीन ले जाने वाले ट्रेविस हेड और उनके कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसी की […]

Read More