
जाली नोट का उपयोग अफीम खरीदने में होता था
नया लुक ब्यूरो
रांची। राँची के रातू थाना पुलिस टीम ने जाली भारतीय मुद्रा के काले कारोबार में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़ किया है। SSP सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रातू थाना क्षेत्र के ‘फन कैसल’ के पास से पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चतरा जिले के बिंद मोहल्ला का रहने वाला मो. सोहराब नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से 5.03 लाख के जाली नोट बरामद किए गए है। इस कारोबार में शामिल मो.सद्दाम और फुजैल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए मो.सोहराब ने पुलिस को बताया कि जाली नोट का उपयोग खूंटी से अफीम खरीदने में किया जाता है। इतने बड़े पैमाने पर जाली नोट कहां से लाए गए। पुलिस मो. सोहराब से पूछताछ कर रही है और पूरे सिंडिकेट के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।