सलाखें भी नहीं लगा पा रही अपराधियों पर लगाम

चुनौती दे रहे शातिर अपराधी


ए अहमद सौदागर


लखनऊ। 13 दिसंबर 2022- गुडंबा क्षेत्र में मिश्रपुर निवासी सर्राफा कारोबारी नरेश सिंह से असलहे के बल पर लूट।

– गोमतीनगर इलाके में बीच सड़क पर युवतियों से अभद्रता।

– चौक निवासी चार मित्रों को कार सवारों ने जुगौली क्रासिंग मारपीट कर की लूटपाट।

– मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत वॉर्ड बॉय के तेलीबाग स्थित मकान में धावा बोलकर चोरों ने लाखों की चोरी की, जबकि बेखौफ चोरों ने चिनहट, ठाकुरगंज, सआदतगंज व विभूतिखंड क्षेत्र चार मकानों को निशाना बनाकर लाखों का सामान बटोर ले गए। लूटपाट, चोरी और अभद्रता को लेकर हुए अपराधियों के ये कारनामे बानगी भर हैं। ख़बर में दर्शाई गई पांच घटनाएं साल – दो साल पहले की नहीं बल्कि एक दिन में हुई।

राजधानी लखनऊ में कानून व व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधियों के मंसूबों पर जेल की सलाखें भी अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। जानकारों की मानें तो कई दबंग बंदी जेल के भीतर से गैंग चला रहे हैं। जेल में निरुद्ध शातिर बंदियों के गैंग चंद पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से बेकसूरों का खून बहा रहे हैं। जेल के बाहर आजाद बनकर घूम रहे बदमाश घरों में धावा बोलकर लूटपाट, चोरी और महिलाओं व लड़कियों से सरेराह छेड़छाड़ एवं अभद्रता कर भाग निकल जाते हैं।
पुलिस अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के बाद बेफिक्र हो जाती है, लेकिन जेल भेजे गए अपराधी सलाखों के पीछे ही शातिर अपराधियों को संगठित कर गैंग तैयार कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो कई घटनाओं का पुलिस ने राजफाश किया तो अपराधियों से पूछताछ में यही बात सामने आई कि गिरोहों का नेटवर्क जेल से लेकर यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों तक जुड़ा है। सूत्र बताते हैं कि राजधानी में फैले गैंग के सदस्य पेशी के दौरान लूट, हत्या, चोरी व छेड़छाड़ जैसी संगीन घटनाओं को लेकर टारगेट तलाशना शुरू कर देते हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। पुलिस जांच पड़ताल करती है, लेकिन वारदात होने के बाद। जिस तरह से बेखौफ बदमाश एक दिन में आधा – आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकले इससे साफ है कि कहीं न कहीं लापरवाही जरुर है।

Analysis Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

EXCLUSIVE: योगी के भय से कुछ दिनों पहले गई थी मुख्तारी, अब चला गया मुख्तार…

यूपी के सीएम योगी क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन पर क्यों करते हैं करारा प्रहार ‘योगी नाम केवलम’ जपने के बाद भी नहीं मिल सकी थी जीते जी रियायत भौमेंद्र शुक्ल सियासत में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जुर्म की दुनिया में रहते हुए राजनीति की ओर रुख किया। हालांकि वे सियासत में आकर भी अपनी […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

एक था मुख्तारः कौन था अंसारी और कहां से प्रचलन में आया ‘माफिया’ शब्द

‘बुलेट, बम और बैंक बैलेंस के विरोधी ‘बाबा’ के आने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा था मुख्तार विनय प्रताप सिंह लखनऊ। उत्तर प्रदेश से जरायम का एक और अध्याय बंद हो गया। पूर्वांचल का सबसे कुख्यात माफिया को बुंदेलखंड के बांदा जेल में हार्ट अटैक आया और उसका इंतकाल हो गया। इसकी खबर मिलते […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से हड़कंप

हार्ट अटेक से मौत होने की वजह आई सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। कई दिनों से बीमार चल रहे बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था और […]

Read More