रेलवे पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नितिन गुप्ता


कानपुर । गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कन्नौज द्वारा रेलवे संपत्ति चोरी करने वाले व्यक्ति एवं रिसीवर की गिरफ्तारी के संबंध रेसुब पोस्ट कन्नौज के क्षेत्राधिकार में हो रही रेलवे ट्रैक फिटिंग्स की चोरियों की रोकथाम एवं पंजीकृत अज्ञात मामले के अनावरण हेतु वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब/ इज्जत नगर ऋषि पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं ससुआ रेसुब/इन एम. एस. खान के मार्गदर्शन मे एक व्यक्ति को दो जोड़ी जोगल प्लेट चोरी कर मोटरसाइकिल से ले जाते तथा रिसीवर को खरीदे गए माल रेल संपत्ति के साथ गिरफ्तार कर मामला पंजीकृत किया गया।

रेलवे पुलिस ने तीन जोड़ी जोगल प्लेट कीमती ₹5492/- अन्य एक नग ट्रैक मेंटेनेंस में उपयोग आने वाली रिंच एक मोटरसाइकिल अपाचे UP 77 AJ 1006 को बरामद किया। अभियुक्त सुमित कुमार उर्फ बिट्टू उम्र 21 वर्ष पुत्र देशराज निवासी ग्राम मोहन पुरवा बिल्हौर जो कि पहले करीब ढाई साल ठेकेदार के माध्यम से रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में रेलवे लाइन पर कार्य करने के दौरान रेलवे कार्यप्रणाली से भली-भांति वाकिफ है जो अपने पास ट्रेक फिटिंग टूल्स तथा रेलवे कर्मचारी की ड्रेस रखता है।

 

जिसके इस्तेमाल से आम लोगों में अपनी पहचान छुपाते हुए। मोटरसाइकिल से रेलवे कर्मचारियों की रैकी कर सुनसान जगह में ट्रेक टूल्स चाभी/रिंच से जोगल खोलकर अपने परिचित रिसीवर मोहम्मद यूसुफ उर्फ राजन कबाड़ी उम्र 28 वर्ष पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी सरोजिनी नायडू नगर बिल्हौर कानपुर जिसकी जीटी रोड बिल्हौर में कबाड़ की दुकान है जिसपर कम कीमत पर चोरी का माल बेच देता था एवं दोनों लोग अवैध रूप से काली कमाई कर रहे थे। उक्त अभियुक्तों के खिलाफ कन्नौज आरपीएफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कन्नौज RPF प्रभारी निरीक्षक ओपी मीणा, उप निरीक्षक संजय कुमार हेंब्रम, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सागर, कान्स धर्मेन्द्र कुमार मीना, कांस्टेबल भगवान सहाय, सीकर मीना आदि लोग रहे।

Purvanchal

होली पर मातम : मार्ग दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत से कसबे का माहौल शोकाकुल

दो दोस्तों की दर्दनाक मौत अमित मोहन श्रीवास्तव फरेन्दा/महराजगंज । फरेन्दा क्षेत्र शांति पूर्वक बीत रही होली शाम को मातम में बदल गई। बाइक चला रहे दो युवकों की स्टंटबाजी उनकी जान पर बन आई। तेज रफ्तार बाइक सवार डिबाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल से जा भिड़े। टक्कर इतनी जोर थी कि बाईक […]

Read More
Central UP Purvanchal Uttar Pradesh

सलाखों के पीछे बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती ए अहमद सौदागर लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से उसके परिजन बांदा के लिए रवाना हुए। जिसके बाद से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पर पसरा सन्नाटा है। बांदा जिला जेल […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

सबसे आगे योगीः कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी…

सभी चौंके थे जब BJP व संघ ने योगी को साल 2017 में बनाया था मुख्यमंत्री हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले पूरे पूर्वांचल में जुल्म के खिलाफ ला दिए थे जनसभाओं की बाढ़ नेपाल के कृष्णानगर मे विशाल हनुमान मंदिर के उद्घाटन के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गए थे योगी राजनीति के जानकारों […]

Read More