CMO कार्यालय में मांगों को लेकर उपवास पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी

मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ व उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन ने दिया धरना

दोनों संगठनों ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में किया उपवास

मांगें पूरी न होने पर CM व स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर करेंगे उपवास


सिद्धार्थनगर। CMO कार्यालय में सोमवार को मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ व उत्तर प्रदेश बेसिक हेल्थव वर्कर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से 14 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय उपवास किया। उपवास के दौरान महिला कर्मचारी संघ की जिला महामंत्री रीता गौतम ने कहा कि लंबित मांगों पर विभागीय अधिकारी व शासन संजीदा नहीं है। इससे कर्मचारियों का मानसिक, आर्थिक, सामाजिक व न्यायिक क्षति हो रहा है। अब आरपार की लड़ाई होगी। मांगें पूरी न होने पर CM व स्वास्थ्य मंत्री के अवास पर उपवास करेंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर CMO कार्यालय में CM योगी आदित्यनाथ के चित्र के सामने स्वास्थ्य कार्यकर्ता व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मांगों के समाधान के लिए उपवास पर बैठे हैं। CMO मांगों को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर समस्याओं का समाधान कराने में सहयोग करें। ऐसा न होने पर 16 जनवरी को सभी स्वास्थ्यकर्मी CM व स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर सामूहिक रूप से एक दिवसीय उपवास करेंगे।

इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी। उपवास कार्यक्रम पूरी तरह से अहिंसात्मक होगा। उपवास के दौरान कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उप्र बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र जाटव ने कहा कि मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समस्याओं का समाधान कराया जाए ताकि संघ को उपवास न करना पड़े। इस दौरान मीना सिंह, वाईके द्विवेदी, शिवाकांत पांडेय, राम तीरथ, केशव, अनिल कुमार, सुनीता देवी, मंजू देवी, वंदना देवी, मीना सिंह आदि मौजूद रहीं।

महिला कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगें-

वेतन विसंगति का समाधान।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला की पदोन्नति एचबी, डीएचबी, पीएचएन ट्यूटर आदि पदों पर प्रभावी रूप से लागू करना।

छह माह के प्रशिक्षण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता की पदोन्नति की अनियमितता को दूर करना। वरिष्ठता क्रम में पदोन्नति अवसर देना।

अवकाश के दिनों में कार्य न लिया जाए, अगर लेते हैं तो उसकी जगह पर छुट्टी का प्रावधान।

अप्रैल 2005 की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ओपीएस व्यवस्था का लाभ।

अतिरिक्त कार्य लेने की जगह पर लिए गए प्रशिक्षण से संबंधित ही कार्य लिया जाए।

 बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन की मांगें-

स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति।

वेतन विसंगति को दूर किया जाए।

प्रशिक्षण के 10 वर्ष बाद हुई नियुक्त के समस्या का समाधान।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) के रिक्त 7500 पदों पर नियुक्ति किया जाए।

सचिवालय में आने-जाने के लिए संगठन के लोगों को प्रवेशपत्र दिया जाए।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More