सोनौली के व्यापारियों ने नौतनवां SDM को सौंपा ज्ञापन, सुनाई अपनी पीड़ा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

सोनौली/महराजगंज। भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के व्यापारियों पर एक बार फिर संकट का बादल छा गया है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भंसार (कस्टम) कार्यालय द्वारा ₹100 के भारतीय मूल्य के सामान पर कस्टम ड्यूटी लिया जा रहा है जिसके कारण नेपाली नागरिकों सहित भारतीय व्यापारियों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है। यहां तक नेपाल कस्टम कार्यालय पर लाउडस्पीकर लगाकर नेपाल से आने वाले ग्राहकों को अप्रत्यक्ष रूप से डराया और धमकाया जा रहा है।

उक्त मामले को लेकर व्यापारी आक्रोशित और उद्वेलित हैं तथा भारतीय अधिकारियों से नेपाल भंसार (कस्टम) द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्यों की आलोचना करते हुए पहल कर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सोनौली नगर के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे व्यापारी नेता बैजू यादव के नेतृत्व में सोनौली के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र तथा SSB कमांडेंट से वार्ता कर बॉर्डर की समस्या से उन्हें अवगत कराया। यह भी बताया कि नेपाल भंसार (कस्टम) भारत में आने वाले नेपाली नागरिकों को किस तरह का संदेश दे रहा है। हालांकि अधिकारियों ने व्यापारी नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना और शीघ्र ही दोनों देशों के होने वाली बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने की बात कही।

इस मामले में  यादव ने कहा कि हम व्यापारियों के साथ प्रथम चक्र के वार्ता में अपनी बात अपने जिम्मेदार अधिकारियों के समक्ष रख रहे हैं। अगर बात नहीं बनी तो हम सोनौली के व्यापारी अपनी दुकान बंद कर सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेंगे। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सोनौली व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय रौनियार, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नौतनवां तहसील इकाई के अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, राजू पटवा,नंद गोपाल मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More