
ऑनलाइन ठगी के शिकार आठ लोगों ने पुलिस से की थी शिकायत
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। ऑनलाइन ठगी के शिकार आठ लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की तो वह तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर पीड़ितों की डूबी हुई रकम को वापस लौटाने का फरमान जारी किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का निर्देश मिलते ही साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार आठ लोगों की रकम को सात दिनों के भीतर 1,3,800 रुपए वापस लौटाए हैं।
बताया गया कि साइबर अपराधियों ने धोखे से पीड़ितों के खाते से रुपए गायब कर दिए थे। पीड़ितों ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर से की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले धनराशि को पीड़ितों के खाते में वापस कराया जाए। अपराध में शामिल अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।
साइबर सेल ने वापस दिलाए रुपए
साइबर सेल टीम तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सहारनपुर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले आठ लोगों सोनम अंसारी, मनोज तेवतिया, निजाम, तुषार, शहनवाज, नत्थो व अरुण गर्ग के 1,3,800 रुपए खाते से अवैध तरीके से निकाली गई धनराशि को उनके खाते में वापस कराने में कामयाबी हासिल की।