Tragic Accident : मुरैना में दो फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज आपस में टकराए, भरतपुर में भी चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त, राहत बचाव जारी

भारत और सेना के लिए आज बहुत ही खराब दिन रहा। देश के दो फाइटर प्लेन आपस में टकरा गए। वहीं राजस्थान के भरतपुर में भी एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना के दो फाइटर प्लेन मध्यप्रदेश में क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया । दोनों विमानों ने शनिवार सुबह ग्वालियर से उड़ान भरी थी और वे अभ्यास कर रहे थे, इसी दौरान आपस में टकराने के कारण बड़ा हादसा हो गया, दोनों प्लेन मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में गिरे हैं, हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं, वहीं एक लापता बताया जा रहा है। ये दोनों विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 हैं। बताया जा रहा है कि वायुसेना के विमानों ने शनिवार सुबह ग्वालियर से उड़ान भरी थी और वे सुबह करीब 10 बजे मुरैना जिले में कोलारस के समीप पहाड़गढ़ के जंगलों में गिरे, प्लैन क्रैश होने की खबर मिलते ही हडक़ंप मच गया है।

जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, हादसा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुरैना से अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाले ये दोनों विमान आपस में टकरा गए लेकिन डिफेंस सूत्रों का कहना है कि यह अभी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता। इंडियन एयरफोर्स सूत्रों ने कहा कि कोर्ट ऑफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या दोनों विमान हवा में टकराए हैं या नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुखोई-30 में दो पायलट थे जबकि मिराज-2000 में एक पायलट था।बताया जा रहा है कि हादसे स्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बचाव दल भी मौजूद है और हादसे कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं हादसे की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं।

इनमें आसानी से देखा जा सकता है कि विमान के परखच्चे उड़ गए हैं। चारों तरफ धुआं और विमान का मलबा दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते किया है, उन्होंने ट्वीट किया है कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं। इससे पहले राजस्थान के भरतपुर में एक विमान क्रैश होने की खबरें सामने आई हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस विमान को वायुसेना का फाइटर जैट बताया जा रहा है लेकिन भरतपुर के डीसी आलोक रंजन ने इसे चार्टर्ड विमान बताया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस हेलिकॉप्टर भी बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरतपुर में विमान का मलबा जिले के पिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास गिरा है।

Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More
National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More