सरसंघ चालक मोहन भागवत ने किया संघ सृजन के पुष्प का लोकार्पण

बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक के लेखक हैं संजय तिवारी

प्रकाश पाने के लिए प्रकाशपुंज निकट होना चाहिए

उदाहरण से सीखने की परंपरा को विकसित करना होगा: मोहन भागवत

कानपुर। अपनी शिक्षा व्यवस्था को इस रूप में संचालित करनी चाहिए जिसमें सीखने के लिए पर्याप्त उदाहरण उपस्थित हों। शिक्षा को केवल साक्षर बनाने का माध्यम नही रहना चाहिए। ये उद्गार हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत जी के। वह आज यहां विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म महाविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर संघ प्रमुख ने प्रख्यात साहित्यकार संजय तिवारी द्वारा बैरिस्टर नरेंद्र जीत सिंह के जीवन पर केंद्रित पुस्तक संघ सृजन के पुष्प का लोकार्पण भी किया। उल्लेखनीय है कि बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह इस महाविद्यालय के प्रबंधक के साथ साथ वर्ष 1947 से जीवन पर्यंत 1993 तक संघ के प्रांत संचालक रहे हैं। संजय तिवारी की इस कृति की सराहना करते हुए संघ प्रमुख ने कहा कि यह पुस्तक विस्तृत दस्तावेज है। इसअवसर पर प्रकाशित एक अन्य पुस्तक देवपुरुष नरेंद्रजीत सिंह को उन्होंने संक्षिप्त बताया।

श्री भागवत ने कहा कि शिक्षा की महत्ता बहुत है लेकिन शिक्षा को उदाहरण के बिना उन्नत नहीं बनाया जा सकता। उन्नत और उदाहरण के लिए अनुभवी गुरुओं की आवश्यकता है। आज जिस परिसर में यह आयोजन हो रहा है इसके सौ वर्ष की यात्रा से बहुत सीखने की आवश्यकता है। इसी महाविद्यालय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महामनीषी ने शिक्षा पाई । स्वाभाविक है इस परिसर में कुछ ऐसे मानवीय और भारतीय मूल्य अवश्य हैं। अब आवश्यकता यह है कि उन मूल्यों को और आगे बढ़ाया जाय। उन्होंने इस अवसर पर बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह के संस्मरणों को याद करते हुए कहा कि वह संघ की प्रथम पीढ़ी के ऐसे आदर्श थे जिनसे हमने बहुत कुछ सीखा है और संघ सृजन के पुष्प से नई पीढ़ी सीख सकेगी।

संघ प्रमुख ने कहा कि प्रकाश पाने के लिए प्रकाश पुंज का निकट होना बहुत आवश्यक है। जैसे आकाश में अनेक तारे ऐसे हैं जो सूर्य से कई गुना प्रकाश रखते है किंतु पृथ्वी से बहुत दूर होने के कारण उनसे हमे प्रकाश नही मिल पाता। सूर्य पृथ्वी से निकट है इसलिए हम सूर्य के प्रकाश का भरपूर उपयोग करते हैं। इसी प्रकार अलग अलग स्थानों पर ज्ञान और शिक्षा के अनेक व्यक्ति और केंद्र होते है किंतु लाभ उसी व्यक्ति अथवा केंद्र का मिलता है जो हमारे सर्वाधिक निकट होता है। कानपुर क्षेत्र के बैरिस्टर साहब ऐसे ही प्रकाशस्तम्भ थे। इससे पहले संस्था की सचिव श्रीमती नीतू सिंह ने सरसंघ चालक जी और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। क्षेत्र संघ चालक, इस महाविद्यालय के प्रबंधक और बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह के सुपुत्र वीरेंद्रजीत सिंह ने संघ परिवार, श्रीब्रह्मावर्त महामंडल और इसके शिक्षा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Central UP Purvanchal Uttar Pradesh

सलाखों के पीछे बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी

बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती ए अहमद सौदागर लखनऊ। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने से परिवार में हड़कंप मच गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर गाजीपुर से उसके परिजन बांदा के लिए रवाना हुए। जिसके बाद से गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक आवास पर पसरा सन्नाटा है। बांदा जिला जेल […]

Read More
Biz News Business Central UP

व्यापारियों ने होली मिलन समारोह में अधिक मतदान कराने का लिया संकल्प

गणेशगंज बाजार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ। गणेशगंज बाजार के व्यापारियों ने आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में लखनऊ में सबसे अधिक मतदान करने का संकल्प लिया। इस मौके पर व्यापारियों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। गणेशगंज के व्यापारियों ने होली मिलन समारोह में मतदान की अपील भी कर लखनऊ […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

सबसे आगे योगीः कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी…

सभी चौंके थे जब BJP व संघ ने योगी को साल 2017 में बनाया था मुख्यमंत्री हिंदू युवा वाहिनी के बैनर तले पूरे पूर्वांचल में जुल्म के खिलाफ ला दिए थे जनसभाओं की बाढ़ नेपाल के कृष्णानगर मे विशाल हनुमान मंदिर के उद्घाटन के बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छा गए थे योगी राजनीति के जानकारों […]

Read More