ओडिशा में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

भुवनेश्वर। ओडिशा में जाजपुर जिले के धर्मशाला थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब कोलकाता से आ रहा एक ट्रक नेउलपुर सेंट्रल बैंक के पास सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया। यह ट्रक एक दिन पहले शुक्रवार को हादसे का शिकार होने के बाद सड़क पर खड़ा कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वे सभी कोलकाता क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतकों में सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक भी शामिल है।

बताया गया है कि चांदी खोल के दमकल कर्मियों ने छह शवों को बाहर निकाला और अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायलों में से एक को पास के अस्पताल में स्थानांतरित करने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के गांवों के आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार से दुर्घटना के बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक को हटाने में पुलिस की विफलता के विरोध में सड़क जाम कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप और सड़क जाम हटाने के बाद यातायात सामान्य हुआ।

मृतकों के परिजनों को किया सूचित

इस मामले में जाजपुर के पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल ने बताया कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। SP ने कहा कि हमने मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया है और वेपश्चिम बंगाल से जाजपुर के रास्ते में हैं। वहीं जाजपुर के जिलाधीश चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी मृतक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को बरामद किया। धर्मशाला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि पोल्ट्री सामान (मुर्गियां) लेने के लिए कोलकाता से भुवनेश्वर जा रहा एक मिनी ट्रक शनिवार तड़के कोहरे के कारण NH-16 पर नेउलपुर इलाके में खड़े ट्रक से टकरा गया। शवों को जाजपुर जिले के बड़चना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

कोहरे के चलते हादसा

बताया गया है कि धर्मशाला थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार तड़के कुक्कुट (पॉल्ट्री) सामग्री लेने के लिए कोलकाता से भुवनेश्वर जा रहा मिनी ट्रक कोहरे के कारण नैशनल हाइवे-16 पर नेउलपुर इलाके में खड़े एक ट्रक से टकरा गया। शवों को जाजपुर जिले के बरछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। (इनपुट-वार्ता/गूगल)

National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More
National

जानें, नौ अप्रैल से शुरू हो रहे सनातन नववर्ष में कैसा रहेगा भारत का भविष्य

नव संवत्सर 2081- भारत में बड़ी उथल-पुथल की आशंका भाजपा की अपेक्षा देश में तेजी से बढ़ सकता है कांग्रेस का असर भविष्य में बड़ी उलझन की ओर इशाराः एक बड़े नेता को छोड़ना पड़ सकता है बड़ा पद नए संवत्सर में भारत में नया रोग या कोई नई महामारी के आने की आशंका है। […]

Read More