बदायूं में नाबालिग प्रेमी युगल ने खुदकुशी की

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर में ऊपर बने कमरे में शनिवार सुबह एक नाबालिग प्रेमी युगल के शव फांसी के फंदे पर झूलते मिले। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रेमी युगल के शव अलग-अलग साड़ी से लटके हुए पाए गए। अधिकारी के मुताबिक, शव के पास बियर की बोतल और गिलास के साथ कीटनाशक की एक शीशी भी मिली है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों ने कीटनाशक मिलाकर बियर पी और फिर फांसी के फंदे पर झूल गए।

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दी गई थी कि मंदिर में रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी और धर्मपुर निवासी किशोर ने मंदिर के ऊपरी कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सिंह के मुताबिक, घटनास्थल पर बीयर की बोतल के साथ कीटनाशक की शीशी भी मिली है, जिससे माना जा रहा है कि दोनों ने बियर में कीटनाशक मिलाकर पिया और फिर फांसी के फंदे से झूल गए।

एसएसपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, फॉरेंसिक टीम मौके पर साक्ष्यों की पड़ताल कर रही है। मंदिर के पुजारी नेमि दास के अनुसार, उन्हें घटना के बारे में पता ही नहीं चल पाया और जब सुबह लड़की की मां मंदिर आई तो उसने दोनों को फांसी के फंदे से लटका देखा। पुजारी के मुताबिक, लड़की की मां ने उनसे फोन लेकर अपने घर पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पूरा गांव घटनास्थल पर एकत्रित हो गया। (भाषा)

Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

पूर्वांचल के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री हर‍िशंकर त‍िवारी का न‍िधन

लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्‍थापक और प्रदेश सरकार में कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हर‍िशंकर तिवारी का मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे न‍िधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे और लम्बे समय से अस्‍वस्‍थ्‍य चल रहे थे। गोरखपुर के धर्मशाला बाजार स्थित त‍िवारी हाता में उन्‍होंने अंत‍िम सांस ली। बड़हलगंज के टांड़ा गांव […]

Read More
Bundelkhand

बांदा में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दम्पति सहित चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। मृतकों में दंपती, पुत्र और महिला शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच पुलिस ने शक […]

Read More
Bundelkhand Central UP Raj Dharm UP Uttar Pradesh

18 सेकेंड में 20 गोली, प्रयागराज में हो गई खून की होली

‘जय श्रीराम’ के नारे से उपज रहे आशंका के बीज कहीं योगी के ख़िलाफ़ बड़ी साज़िश की तैयारी तो नहीं… भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ । दिन था शनिवार और तारीख़ थी 15 अप्रैल 2023 की। देर शाम के 10 बजकर 35 मिनट हुए थे, मीडिया वालों का रूप धरकर पहुँचे तीन सिरफिरे युवकों ने आतंक का […]

Read More