मध्य प्रदेश: पुलिस कार्यालय के बाहर दो महिलाओं ने एक शख्स को पीटा

लखनऊ। ऐसा लग रहा है कि पुलिस का किसी का अब खौफ नहीं रहा। मध्य प्रदेश के रीवा में DIG कार्यालय के बाहर दो महिलाओं ने एक अधेड़ शख्स को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव करान के बजाए इस मारपीट का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के जानकार हैं और पूरा मामला 10 हजार रुपये के उधार से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल हो रहा है। उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अधेड़ ने लिए थे महिलाओं से पैसे

पूरा विवाद रीवा शहर के ऋतुराज पार्क में हुआ, जो DIG ऑफिस के ठीक सामने है। दो महिलाएं और अधेड़ पुरुष पहले खड़े हुए बात कर रहे थे, लेकिन इसके बाद अचानक महिलाओं ने चप्पल निकालकर अधेड़ पर बरसा दीं। पार्क में खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें एक महिला ने अधेड़ पर अपने पैसे खाने का आरोप लगाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिलाओं ने अधेड़ पर 10 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है और वे उसे आठ महीने से ढूंढ रही थीं।

एक घंटे तक कई बार पीटा अधेड़

बताया गया है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए इस ड्रामे में महिलाओं ने करीब घंटे भर तक कई बार अधेड़ पुरुष की पिटाई की। उसे चप्पल से पीटने के अलावा चांटे भी मारे। अधेड़ करीब घंटे भर बाद उनकी पकड़ से छूटकर भाग निकला। इसके बाद दोनों महिलाएं भी वहां से चली गईं। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने इस घटना में वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने के लिए थाना पुलिस से कहा है।

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना जारी […]

Read More
Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च […]

Read More
Madhya Pradesh

शिवराज का विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है।  चौहान ने सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले इछावर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के साथ ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पार्टी के भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय की […]

Read More