स्वागतम 2022: पूर्वी जोन पुलिस अब और हाईटेक

  • बीट के महिला आरक्षियों के हाथों में होगी बुक
  • इसी से पूरे सिस्टम की लेंगी जानकारी

ए अहमद सौदागर


लखनऊ। वर्ष 2022 में राजधानी लखनऊ के पूर्वी जोन पुलिस हाईटेक होने की दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रही है। DCP पूर्वी प्राची सिंह के यहां से जारी हुई प्रेस नोट के मुताबिक अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पूर्वी जोन के सभी थानों की चौकी के बीट के आरक्षी व महिला आरक्षियों को बुधवार को एक बीट बुक वितरण किया गया है।

बताते चलें कि पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्राची सिंह ने सोमवार को पूर्वी जोन के सभी थानों की व बीट के आरक्षी और महिला आरक्षियों को बुधवार बीट बुक का वितरण किया है। DCP पूर्वी प्राची सिंह ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा वरिष्ठ नागरिक, संभ्रांत व व्यक्तियों के से कैसे पेश आएंगे और पुलिस रेगुलेशन के तहत कैसे चलना है इस बुक में पूरा विवरण दिया गया है।

,,, नहीं पालन किया तो होगी कार्रवाई: DCP पूर्वी

DCP पूर्वी द्वारा जारी की गई प्रेस नोट में बताया गया कि सभी बीट प्रभारियों को थाना स्तर से नाम दर्ज करते हुए उनको जरूरी संसाधनों से लैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी जोन के सभी थानों से दो – दो पुलिसकर्मियों को बीट बुक वितरण किया गया है और इसके साथ ही उचित दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। DCP  पूर्वी प्राची सिंह ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सभी बीट प्रभारी इस अहम योजना में लापरवाही नहीं करेंगे लिहाजा समय समय पर इसकी निगरानी की जाएगी।

,,, बुक सिस्टम बड़े काम की है,,,

अपराध और अपराधियों पर काबू पाने के लिए वितरण की गई बुक बड़े ही काम की है। इस बुक में क्राइम-क्रिमिनल के बारे में बहुत सी जानकारियां दी गई। सिस्टम विभिन्न मुकदमों की पैरवी में भी यह बुक मददगार साबित होगी। जिन आरक्षियों को पुलिस रूल रेगुलेशन में कम जानकारी है तो उसके लिए भी यह बुक मददगार बनेगी ।

 

Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More
Central UP

CRIME UPDATE: मारा गया था युवक गले और शरीर में मिले चोट के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच आया सामने, चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला एक बार फिर सिर उठाने लगे क्रिमिनल, बढ़ने लगीं हत्या और जुर्म की घटनाएं ए अहमद सौदागर लखनऊ। बलरामपुर निवासी 27 वर्षीय रामनरेश की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई थी, उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। जांच पड़ताल कर रही […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

एक बार ओछी राजनीति शुरू, बार-बार ‘DIRTY POLITICS’ करते हैं ये दो नेता

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय में फिर शुरू हुआ वाकयुद्ध निकम्मा और मानसिक दिवालिया जैसे शब्दों का होने लगा प्रयोग लखनऊ। अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में राहुल गांधी को ‘निकम्मा’ सांसद कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी का […]

Read More