कोहरे में बेखौफ दौड़ेंगी रेलगाड़ियां

  • मंडल रेल प्रबंधक ने उत्कृष्ट कर्चारियों को किया सम्मानित

नया लुक डेस्क

लखनऊ। उत्तर रेलवे ने शीतकाल में कोहरे के दौरान बेखौफ ट्रेनों के संचालन की पूरी तैयारियां कर ली हैं। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने इस सिलसिले में लोको पायलट को कोहरे के दौरान संरक्षित गाडी का संचालन सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन हेतु सिग्नल लोकेशन बुक एवं लीफलेट व स्टीकर का विमोचन किया। उन्होंने ड्राइवर और अन्य संचालन स्टाफ को शीतकाल में ट्रेनों को संचालने के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।

गौरतलब है कि कोहरे के दौरान जब रेल लाइन पर दृश्यता शून्य हो जाती है। तब लोको पायलट सिग्नल लोकेशन पुस्तक की मदद से संरक्षित रेलगाड़ी संचालन करते हैं। मंडल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने वाणिज्य विभाग में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र सहित नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया। मंडल रेल प्रबंधक ने सम्मानित सभी कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार से निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए रेल की छवि उज्जवल करने हेतु प्रेरित किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि जो कर्मचारी प्रशस्ति पत्र से वंचित रह गए हैं, वे भी खुद को कमतर न समझें क्योंकि विभागीय संचालन में सभी की भूमिका सराहनीय है।

सम्मानित हुए कर्मचारियों में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजीव गुप्ता, अनूप टंडन, पंकज मिश्र, एनडी कुशवाहा, संजीव जाटव, राघवेन्द्र कुशवाहा, दीपक शर्मा, अमित मिश्रा, पम्मी सोनकर, दिग्विजय सिकरवार, अमित शर्मा, सोहन राय, रूप सिंह मीना, वाय के मीना, मनीष साहू, विकल्प श्रीवास्तव, मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुढेले, मुख्य खानपान निरीक्षक सुशील अग्रवाल, संजय जैसवाल, राजेश कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, उमर खान, केपी अर्मो, अरुण सचान, साकेत यादव, मुख्य कार्यालय अधीक्षक चाँद अहमद, उपेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ स्टेनो रंधीर, सरफ़राज़, साकेत कुमार तथा उमेश पाण्डेय शामिल थे। सम्मान समारोह का संचालन सहायक वाणिज्य प्रबंधक  पंकज कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया।

स्टीकर विमोचन समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन) अशोक प्रिय गौतम, सहायक मंडल बिजली इंजीनियर ए के शुक्ल, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर एस के शर्मा,  मुख्य लोको निरीक्षक एम् के एस कुशवाहा, मुख्य कर्षण लोको नियंत्रक जे के चांदवानी अन्य अधिकारी पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने रनिंग रूम और क्रू लॉबी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने शीत काल में जारी सावधानियों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही क्रू मेंबर लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को काउंसल करते हुए, आगामी कोहरे के मौसम में विशेष सावधानी सहित संरक्षापूर्ण तरीके से रेलों के संचालन हेतु समझाइश दी। इसके अलावा उन्होंने पार्सल बुकिंग कार्यालय का भी निरीक्षण करते हुए पार्सल कर्मियों को निर्देशित किया कि विशेष ध्यान रखें ताकि ज्वलनशील पदार्थों की बुकिंग न होने पाए। तत्पश्चात दीपक सिन्हा ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, उत्तर मध्य रेलवे झांसी के मुख्य द्वार पर नव स्थापित ग्लोसाइन बोर्ड का उदघाटन किया।

ये भी पढ़ें

देश में बढ़ रही है दानवीरों की संख्या, कई नए दानवीर जुड़े

Loksabha Ran Uttar Pradesh

कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी : नरेन्द्र

प्रधानमंत्री मोदी ने आगरा में विशाल जनसभा को किया संबोधित बोले मोदी – कांग्रेस आये दिन बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करती है सपा कर रही है यादवों और पिछड़ों के साथ विश्वासघात : मोदी ओबीसी का हक छीनकर अपने वोटबैंक को देना चाहता है इंडी गठबंधन : मोदी शहजादे की एक्स-रे मशीन बहन-बेटियों के […]

Read More
Central UP

BBLC इण्टर कालेज खमरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर किया शुभारंभ

नया लुक संवाददाता खमरिया खीरी। स्थानीय BBLC इण्टर कालेज में स्वर्गीय पंडित रामनरेश अवस्थी की स्मृति में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हो गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे ब्लॉक प्रमुख ने फीता काटकर खामरिया नाईट राइडर्स व मुस्कान इलेवन समर्दा के बीच मैच का शुभारंभ करवाया। […]

Read More
Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More