
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी को इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी की टीम ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के मुताबिक बीते 28 अप्रैल 2022 पीड़िता ने लिखित तहरीर देकर बताया कि वह लखनऊ में रियल एस्टेट कंपनी में काम करती है। इसी दौरान चिनहट के गणेशपुर रहमानपुर गांव निवासी चंदन कुमार शर्मा से मुलाकात हुई चंदन भी रियल एस्टेट कंपनी में काम करने लगा।
आरोप है कि चंदन बहला फुसलाकर अपने चंगुल में फंसाया और जबरन इज्जत पर डाका डाल धमकी दी कि किसी से कहना नहीं। इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार चल रहे आरोपी चंदन कुमार शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।