देश भर में मनाया G20 का जश्न

शाश्वत तिवारी


लखनऊ। भारत के विदेश मंत्री एसo जयशंकर मणिपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जो प्रदेश में चल रहे, ‘मणिपुर संगई महोत्सव 2022’ में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। दौरे के दौरान मंत्री एसo जयशंकर ने मणिपुर की राजधानी इम्फाल में स्थित आईएमए मार्केट का दौरा किया। बताया जाता है कि ये बाजार करीब 500 साल पुराना है। मणिपुर में इस बाजार को ‘मदर्स मार्केट’ या ‘इमा कैथेल’ या ‘नुपी कैथेल’ के रूप में जाना जाता है। इस मार्केट का संचालन पूर्ण रूप से महिलाएं करती हैं।

विदेश मंत्री डॉo एसoजयशंकर ने इंफाल के जापानी वॉर मेमोरियल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और इम्फाल पीस म्यूजियम का दौरा किया। साथ ही इंफाल के लोकटक झील का दौरा भी किया। मणिपुर में कार्यक्रम के दौरान G20 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि G20 की हमारी आगामी अध्यक्षता पर्यटन लाभों के साथ पूर्वोत्तर को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगी। साथ ही कहा कि मणिपुर सहित देशभर में अलग-अलग जगहों पर भारत का G20 अध्यक्षता का जश्न मनाया जाएगा।

विदेश मंत्री एसo जयशंकर ने ट्वीट किया कि इंफाल में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करके खुशी हुई। ट्वीट में विदेश मंत्री ने इंफाल के राज्यपाल की अंतर्दृष्टि और व्यापक बातचीत की सराहना की. एक और ट्वीट में लिखा, ‘इम्फाल के बाहर स्थित रेड हिल्स पर मौजूद शांति स्मारक का दौरा किया। यह स्मारक उन घटनाओं की याद दिलाता है, जिन्होंने भारत के इतिहास को आकार देने में मदद की।

International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More
International

होली मिलन समारोह :  नेपाल का भी लोकतंत्र, भारत की तरह हो मजबूत- माता प्रसाद पाण्डेय

मित्र राष्ट्र का संबंध विश्वास का संबंध- अमिक सेरचन मोहम्मद सिद्धार्थनगर। नेपाल के सीमावर्ती कृष्णानगर नगरपालिका के करमा गांव में नेपाल-भारत अवध मैत्री समाज द्वारा होली मिलन समाराेह का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों देशों के कलाकारों ने जमकर शमां बांधा। नेपाल-भारत अवध मैत्री समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समाराेह के मुख्य अतिथि व […]

Read More
International

साझेदारी का नया अध्याय लिख रहा भारत, गुयाना को सौंपे 2 विमान

भारत रक्षा उपकरणों के निर्माण और निर्यात में निरंतर आगे बढ़ रहा है। इससे भारत विदेशी मुद्रा अर्जित करने के साथ ही विभिन्न देशों के साथ साझेदारी के नए अध्याय भी लिख रहा है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए अब भारत ने दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना को दो डोर्नियर-228 विमान सौंपे हैं। भारत ने […]

Read More