नगर निकाय चुनाव को लेकर BJP की बैठक खत्म, जानिए कैसे फाइनल होगें कैंडिडेट,

रतन गुप्ता


महराजगज। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव  की तैयारियों में जुट गई है। रविवार को लखनऊ स्थित बीजेपी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में निकाय चुनाव में मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही गठबंधन की भूमिका पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनसे बातचीत करके सहमति बनाने का प्रयास करेंगे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन के स्तर पर चुनाव की तैयारी की है। आरक्षण और अधिसूचना जारी होने के बाद अलग-अलग स्तर पर स्क्रिनिंग कमेटी बना दी है। भूपेंद्र चौधने कहा कि बीजेपी में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया है, उस चयन प्रक्रिया को पूरा करके मजबूती के साथ बीजेपी नगर निकाय चुनाव में जाएगी। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी मेयर, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष और सभी वार्डों में सभासदों के चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेगी।

नगर निकाय चुनाव में भी क्या होगा गठबंधन?

वहीं नगर निकाय चुनाव में सहयोगी दलों की भागीदारी के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सहयोगी दलों से बातचीत करके उनसे सहमति बनाने का प्रयास करेंगे। वहीं आज हुई बैठक के सम्बंध में उन्होंने कहा कि 5-6 को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, उस संगठन के विषय को नीचे तक पहुंचाने के लिये उसके फॉलोअप में हमने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। एक महीने तक बैठकें होनी हैं। इन बैठकों में नगर निकाय चुनाव का भी विषय रहेगा।

हार के कारणों पर चल रहा मंथन : चौधरी

वहीं हाल ही में सम्पन्न हुए मैनपुरी लोकसभा व दो विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को दो सीटों पर मिली हार को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगमी दिनों होने वाली बैठकों में बहुत बारीकी तरीके से हम लोग समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा जो परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आये हैं, उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति बनाएंगे। हार की खामियों और कमियों को दूर करके फिर मजबूती के साथ खड़े होंगे। बता दें, मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है वहीं रामपुर सीट बीजेपी के खाते में गई है।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More