बेसहारों का सहारा बनी सोनौली पुलिस

सोनौली पुलिस के सहयोग से दो वर्ष बाद मां बेटी को मिला पिता का साया


उमेश तिवारी


नौतनवां/महराजगंज। सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह और सोनौली चौकी प्रभारी अंकित सिंह के पहल का असर रहा कि, बिगत दो वर्ष से अपने बेटी के हक और खुद के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रही मां को आखिर पति का साया मिल ही गया। पुलिस की इस पहल से आदर्श नगर पंचायत सोनौली में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह और चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह की सर्वत्र सराहना और प्रशंसा हो रही।

बताते चलें कि आदर्श नगर पंचायत सोनौली के एक युवक ने तीन वर्ष पूर्व घर पर ही बुलाकर ससुरालियों को बड़े ही धूमधाम से नगर के प्रतिष्ठित लोगों को आमंत्रित करते हुए विवाह किया, मगर समय बीतने के साथ ही एक बच्ची होने के बाद आपसी सौहार्द बिगड़ने लगा, जिसके बाद स्थानीय लोगों के समझाने के पश्चात मामला शांत हुआ, और पति ने महिला को बहला फुसलाकर बाद में विदाई करने का आश्वासन दे कर मायके भेज दिया, अब लाचार पत्नी और दुधमुंही बच्ची पिछले एक वर्ष से अपने हक और न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर रही। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह और चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने अहम भूमिका अदा करते हुए पीड़ित महिला के हक और हकूक के लिए दोनों पक्षों को बैठा कर नगर के प्रतिष्ठित लोगों के समक्ष सुलह समझौता कराते हुए बच्ची और पत्नी को सोनू के साथ घर वापसी कराया।

बताते चले कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नम्बर 10 जानकी नगर निवासी सोनू गुप्ता की शादी देवरिया के मूल निवासी वर्तमान में नेपाल के बुटवल कस्बे में रह कर रोजी रोटी में लगे एक गरीब परिवार की लड़की से हुआ था । पीड़िता के पिता ने बेटी की शादी में कोई कोर कसर न छोड़ते हुए भारी-भरकम रकम खर्च किया, पीड़िता ने बताया कि, बच्ची होने के बाद दुधमुंहे बच्ची के साथ मुझको घर से निकाल दिया गया और आजतक मुझे व बच्ची को किसी प्रकार से कोई अधिकार नही दिया गया। व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष सुभाष जायसवाल व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, प्रेम जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि, स्थानीय प्रशासन के सहयोग से दोनों पक्षों को एक टेबल पर बैठाते हुए आपसी सुलह समझौते के तहत घर वापसी कराया गया है। सुलह समझौते के मौके पर प्रताप कान्दू, गुड्डू सिंह, अंजनी जायसवाल, चेयरमैन हबीब खान आदि की उपस्थिति रही।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More