सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे 17 से 20 फरवरी तक करेंगे नेपाल का दौरा

उमेश तिवारी


काठमांडू / नेपाल । भारत के थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे 17 से 20 फरवरी तक नेपाल का दौरा करने वाले हैं। नेपाली सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा के विशेष निमंत्रण पर जनरल पाण्डे का नेपाल दौरा तय हुआ है। जनरल पाण्डे का यह दूसरा नेपाल दौरा होगा। 18 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन नेपाली सेना के स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष समारोह में सहभागी होने के लिए जनरल पाण्डे के काठमांडू आने की जानकारी नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भण्डारी ने दी है।

उन्होंने बताया कि समारोह में भारतीय सेना के बैण्ड की विशेष प्रस्तुति भी रखी गई है। सैन्य प्रवक्ता भण्डारी ने कहा कि जनरल पाण्डे भारतीय सेना के विशेष विमान से 17 फरवरी की शाम काठमांडू पहुंचेंगे और 18 फरवरी को नेपाली सेना के स्थापना दिवस पर होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे। नेपाली सेना की परमाधिपति नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस बार नेपाली सेना का स्थापना दिवस बहुत ही खास है। नेपाली सेना अपने स्थापना के 260वीं सालगिरह मना रही है। इसलिए इस बार का समारोह बहुत ही भव्य होने वाला है। नेपाली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेना के 260 वें स्थापना दिवस के विशेष समारोह में सहभागी होने के लिए नेपाली सेना के प्रधान सेनापति के तरफ से भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे सहित सभी पूर्व सेनाध्यक्षों को भी निमंत्रण भेजा है। ब्रिगेडियर जनरल भण्डारी ने कहा कि चूंकि भारतीय थल सेनाध्यक्ष नेपाली सेना के मानार्थ महारथी (प्रधान सेनापति) होते हैं इस नाते इस समय तक के सभी पूर्व थल सेनाध्यक्षों को विशेष रूप से निमंत्रण भेजा गया है।

नेपाली सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के अवसर होने वाले विशेष समारोह के लिए भारतीय थलसेना के पूर्व जनरल विश्वनाथ शर्मा, जनरल शंकर राय चौधरी, जनरल वेद प्रकाश मलिक, जनरल सुन्दर राजन पद्मनाभन, जनरल निर्मल चन्दर बिज, जनरल जोगिन्द्र जसवन्त सिंह, जनरल दीपक कपूर, जनरल विजय कुमार सिंह, जनरल विक्रम सिंह, जनरल दलवीर सिंह और जनरल मनोज मुकुन्द नरवणे हैं। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि अगले दो तीन दिनों में इनमें से कितने सहभागी हो सकते हैं उसकी जानकारी मिल जाएगी।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More