सांसद खेल स्पर्धा: खेल को खेल की भावना से खेलना चहिए: ऋषि त्रिपाठी

  • शान्ति का प्रतीक कबूतर उड़ाकर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने दिया शान्ति का सन्देश
  • छिपी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल पर चमकने का मिलता है मौका: सत्येन्द्र कुमार 
  • राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का प्लैटफार्म है इस तरह का खेल आयोजन: डॉ. कौस्तुभ 

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज । नौतनवा विधानसभा के बरवाकला स्थित महंत बाबा अवैद्यनाथ  महाराज मिनी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा 2023 के कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किया। अतिथियों ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि ने शान्ति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर शान्ति का सन्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहां कि “हमेशा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए इसमे सभी को एक बराबर होने का प्रमाण अपने खेल भावना से प्रदर्शित करना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहां कि “इस तरह के खेल के आयोजन से छिपी प्रतिभाएं राष्ट्रीय पटल पर चमकने के लिए तैयार होती हैं। और सभी प्रतिभागियों को ने बधाई दी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “यह खेल सफल प्रतिभागियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता हैं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस अवसर पर नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया,नौतनवा नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन गुड्डू खान, अखिलेश तिवारी, भाजपा नेता बृजेश मणि त्रिपाठी, उमेश जायसवाल, सासंद प्रतिनिधि बबलू सिंह, शाहनवाज खान, प्रदीप सिंह, सूरज राय, वृजेन्द्र श्रीवास्तव, व्यापारी नेता बबलू सिंह आज का, आशुतोष सिंह, अनुज राय,दिनेश त्रिपाठी, आनन्द मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More