कांग्रेस ने कथित भड़काऊ भाषण के लिए शाह और अन्य BJP नेताओं के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

बेंगलुरु । कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार सहित शीर्ष नेताओं ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अन्य नेताओं के खिलाफ राज्य में उनकी हालिया रैलियों के दौरान कथित रूप से नफरत फैलाने वाले और भड़काऊ भाषण देने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शाह के खिलाफ हाई ग्राउंड्स थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि BJP नेता ने अपनी रैलियों के दौरान भड़काऊ बयान दिए, वैमनस्य और नफरत को बढ़ावा दिया तथा विपक्ष को बदनाम किया। यह शिकायत 25 अप्रैल के संदर्भ में है, जब शाह ने कई अन्य BJP नेताओं के साथ कर्नाटक के विजयपुरा में एक जनसभा को संबोधित किया था।

शिकायत में कहा गया है कि अमित शाह ने झूठे और निराधार आरोप लगाकर कांग्रेस की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से झूठे बयानों से भरा भाषण दिया था, जिसका उद्देश्य एकत्रित भीड़ और अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भाषण देखने वाले व्यक्तियों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्य का माहौल बनाने का प्रयास करना था। कांग्रेस ने पुलिस से शाह और अन्य BJP नेताओं पर भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 505 (2), 171जी और 120बी जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को कहा है। कांग्रेस नेताओं ने शिकायत में यह भी कहा है कि शाह ने कर्नाटक में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के इरादे से कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ जानबूझकर कई झूठे और सांप्रदायिक आरोप लगाए।

शिकायत में कहा गया है कि अमित शाह ने किसी भी वर्ग या समुदाय के लोगों को किसी अन्य वर्ग या समुदाय के खिलाफ अपराध करने के लिए उकसाने के लिए ये बयान दिये और भारतीय दंड संहिता की धारा 505 तथा अन्य प्रावधानों के तहत यह दंडनीय अपराध है। कांग्रेस ने पुलिस और चुनाव आयोग से शाह और अन्य नेताओं के नफरत भरे भाषण के लिए तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। कांग्रेस ने कथित भड़काऊ भाषण का एक वीडियो लिंक भी शिकायत के साथ संलग्न किया गया है। (वार्ता)

National

तमिलनाडु में इरोड से लोकसभा सांसद गणेशमूर्ति का हुआ निधन

चेन्नई। तमिलनाडु में इरोड निर्वाचन क्षेत्र से मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (MDMK) के लोकसभा सदस्य ए गणेशमूर्ति का गुरुवार को कोयंबटूर के एक अस्पताल में निधन हो गया।  गणेशमूर्ति को उल्टी की शिकायत और आवास पर बेहोश होके बाद कुछ दिन पहले उन्हें कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरोड के एक […]

Read More
homeslider National Raj Dharm UP

दो टूक : पहली बार नौटंकीबाज को मिला उससे भी बड़ा तमाशबीन

राजेश श्रीवास्तव पिछले तीन दिनों से देश में जो चल रहा है वह ऐतिहासिक है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए की गयी, यह देश में पहला मौका है। हालांकि देश में सत्तारूढ़ भाजपा समेत तमाम लोग केजरीवाल को दिल्ली शराब कांड का मास्टरमाइंड साबित करने में जुटे हैं। मानो […]

Read More
homeslider National Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

CAA : देश को बांटने का एक और औज़ार

राम पुनियानी जिस समय इलेक्टोरल बॉण्ड से जुड़ा बड़ा घोटाला परत-दर-परत देश के सामने उजागर हो रहा था, ठीक उसी समय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने के लिए नियमों और प्रक्रिया की घोषणा कर दी। यह अधिनियम करीब चार साल पहले संसद द्वारा पारित किया गया था। इसे […]

Read More