दिन भर चला साहित्यिक सांस्कृतिक आयोजनों का दौर

  • रवीन्द्रालय चारबाग में लखनऊ बुक फेयर : छठा दिन
  • राष्ट्रीय विरासत व विभूतियों के प्रति जागरूक करती किताबें

लखनऊ। रवीन्द्रालय चारबाग में चल रहे लखनऊ पुस्तक मेले के छठे दिन किताबों की खरीदारी के संग साहित्यिक और सांस्कृतिक सुबह से रात तक चला। 26 मार्च तक चलने वाले इस मेले में किताबों की खरीदारी बराबर जारी रहा। मेले में आकर पता चलता है किताबों के जरिए आम जन मानस को देश की सांस्कृतिक साहित्यिक विरासत, स्वातंत्र्य आंदोलन और महापुरुषां के बारे में बताकर जागरूक करने बखूबी हो रहा है। इनमें भी सरकारी प्रकाशन अग्रणी हैं।

हिन्दी संस्थान के स्टाल पर इस सत्र प्रकाशित नई किताबों में दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर आधारित सुशीलकुमार सिंह का नाटक वह सूरज था, डॉ. राधेश्याम दुबे की आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र, डॉ. दयानिधि मिश्र की भारत की प्रमुख भाषाएं: समकालीन प्रवृत्तियां जैसी कई नई किताबें हैं। संस्थान के प्रकाशनों में घाघ और भड्डरि की कहावतें, उर्दू भाषा और साहित्य, उर्दू-हिन्दी शब्दकोष, धर्मशास्त्र का इतिहास और तारीखे फरिश्ता इत्यादि पुस्तकों की मांग सर्वाधिक है। बच्चों की किताबों में यहां प्रेमचन्द की 10 बाल कहानियों का सेट मात्र 128 रुपये में उपलब्ध है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में नेशनल बुक ट्रस्ट ने भीमराव रामजी अम्बेडकर, होमी जहांगीर भाभा, मेजर ध्यानचन्द, सुब्रहमनिया भारती, तात्या टोपे, महादेव गोविंद रानडे, नानाजी देशमुख, लोकराज के लोकनायक जैसे महानायकों पर इण्डिया 75 शृंखला में किताबें निकाली और रिप्रिण्ट की हैं।

प्रकाशन विभाग के स्टाल पर चालू सत्र में प्रकाशित पुस्तकों में समुद्रगुप्त कश्यप की अनटोल्ड स्टोरीज़ आफ द फ्रीडम स्ट्रगल फ्राम नार्थईस्ट इण्डिया के साथ नेताजी अ लाइफ इन पिक्चर, स्वामी विवेकानन्द पर राजेन्द्र मोहन की युवा संन्यासी, फिल्मकार गजानन जागीरदार पर मिलिंद दामले का मोनाग्राफ प्रमुख हैं। यहां 15 साल पुराने प्रकाशनों पर 90 प्रतिशत, 2008 से 2013 तक प्रकाशित किताबों पर 60, 2014 से 2018 तक की किताबों पर 50 प्रतिशत और इसके बाद छपी पुस्तकों पर 10 परसेण्ट छूट प्रदान की जा रही है।   मेले में आज अलका प्रमोद के संयोजन में अभिव्यक्ति संस्था के स्मरांजलि कार्यक्रम में स्मृति शेष सदस्यों- स्वरूप कुमारी बख्शी, डॉ.शांति देव बाला, डॉ.शीला मिश्रा, सरोज गौरिहार, कुसुम नारायणी, माया सक्सेना, डॉ.मनसा पांडेय और शशि जैन के व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़े आत्मीय संस्मरणों की प्रस्तुति अध्यक्ष डॉ. उषा चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष शारदालाल, महामंत्री अलका प्रमोद, हेमलता शर्मा, रत्ना कौल, निरुपमा मेहरोत्रा व उषा अवस्थी ने की।

इससे पहले युवाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये और लक्ष्य कैसे चुनें विषय पर विशेषज्ञों ने सारगर्भित जानकारी दी। राम कुटुम्ब परिवार के परिचर्चा और भजनों के साथ ही  म्यूज़िक बैण्ड अनाहत के कलाकारों ने अपनी छवि बनाए के जो मैं पिय के पास गयी…, हमे जिन्दा रहने दो ऐ हुस्न वालों…कहानी सुनो जुबानी सुनो…. और तेरे नाम से जी लूं….. जैसे गीत दिलकश आवाज में पेश किये।  शाम को  किताबों के विमोचन के बाद अनागत साहित्य संस्थान की गोष्ठी में श्रोताओं ने कविताओं का रसपान किया।

निःशुल्क प्रवेश और रोज सुबह 11 से रात नौ बजे तक चलने वाले मेले में 22 को कल सुबह 11 बजे से युवाओं और बच्चों के कार्यक्रम हांगे। दोपहर बाद तीन बजे से मीडिया फाउण्डेशन की ओर से पुस्तक चर्चा व काव्य गोष्ठी और शाम सात बजे से कविता लोक सृजन संस्थान की ओर से काव्य समारोह का आयोजन किया गया है। मेला फोर्स वन बुक्स के साथ ट्रेड मित्र, ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन, किरन फाउण्डेशन, ओरिजिन्स आदि के सहयोग से हो रहा है।

Central UP

जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में हाई स्कूल बोर्ड का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम

  जीवन ज्योति एकेडमी, सैनिक नगर तेलीबाग, लखनऊ में बोर्ड परीक्षा वर्ष-2024 का परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शुभी सिंह ने 89.3 तथा दूसरे स्थान पर श्रेया गौतम ने 88.1 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशबू गुप्ता […]

Read More
Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More
Central UP

CRIME UPDATE: मारा गया था युवक गले और शरीर में मिले चोट के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच आया सामने, चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला एक बार फिर सिर उठाने लगे क्रिमिनल, बढ़ने लगीं हत्या और जुर्म की घटनाएं ए अहमद सौदागर लखनऊ। बलरामपुर निवासी 27 वर्षीय रामनरेश की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई थी, उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। जांच पड़ताल कर रही […]

Read More