लखनऊ। देश व प्रदेश में करीब दो साल से फैली महामारी से निपटने और बचने के लिए लोग-बाग तरह-तरह की तरकीबें अख्तियार की, लेकिन इस महा कहर से अभी भी लोग भयभीत हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग के दौरान कोरोना की चपेट में आ गई थी, और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग (Shooting) तुरंत रोक दी गई है।
बताते चलें कि हाल ही में इस फिल्म में अहम रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस शबाना आज़मी को भी कोरोना हो गया था। जया बच्चन हुईं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन के गैप में शबाना आजमी और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसी वजह से करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग को रोकने का फैसला लिया है। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, कि फिल्म की शूटिंग दो फरवरी से शुरू हुई थी और इस शेड्यूल को 14 फरवरी को खत्म करना था। पहले शबाना आजमी पॉजिटिव आईं और फिर जया बच्चन। करण ने अभी शूटिंग रोक दी है। वो बाकी किसी कास्ट और क्रू के साथ रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।