बजरंगबली की आराधना से मिलती है ताकत: रिंकू

डरबन। लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए मशहूर भारत के नए क्रिकेट सुपरस्टार रिंकू सिंह का कहना है कि वह बजरंगबली के भक्त हैं और छक्के चौके मारने की ताकत स्वाभाविक रूप से उनके मजबूत शरीर से आती है।  BCCITV के साथ शनिवार को एक विशेष साक्षात्कार में अलीगढ़ के रिंकू ने कहा, कि  मैं बजरंग बली का भक्त हूं, मैं उनके गाने सुनता रहता हूं, इससे मुझे ताकत मिलती है। रिंकू ने पहले भी बजरंग बली समेत भगवान में आस्था होने के कई सबूत दिए हैं। अक्टूबर में उन्होंने 2023 एशियाई खेलों के दौरान एक मंदिर के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का दान दिया था। बड़े दिल वाला और जरूरतमंदों की मदद का चरित्र दर्शाते हुये रिंकू गरीब और बेसहारा खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट अकादमी और छात्रावास बनाने के लिए 50 लाख रुपये का दान दे चुके हैं।

एक साधारण परिवार से निकल कर क्रिकेट की दुनिया की सनसनी बन चुके रिंकू फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। उन्होंने T20 श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी स्थिति का खुलासा किया और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बारे में बात की। उन्होने कहा कि हमने अच्छा नेट सत्र बिताया। मैं अपने खेल के बारे में राहुल सर के साथ अच्छा समय बिता रहा हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम जिस तरह से खेल रहे हो, वैसे ही खेलते रहो। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे खुद पर विश्वास रखना है। उन्होंने कहा कि मुझे बल्लेबाजी करनी होगी। भारत के लिए T-20 में नंबर पांच पर वहां खेलना कठिन है, लेकिन खुद पर भरोसा रखें।

रिंकू ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक अलग-अलग टीमों में नंबर पांच पर बल्लेबाजी की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना घरेलू करियर उत्तर प्रदेश से शुरू किया था और 2013 से इस अलग भूमिका को निभा रहा हूं। रिंकू ने कहा कि  नंबर पांच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि अगर तीन से पांच विकेट जल्दी गिर जाते हैं तो पारी को स्थिर करना और तेजी से रन बनाना उनके लिए कठिन काम होगा। उन्होंने कहा, कि मेरा स्वभाव शांत है। इससे मुझे T20 में कठिन परिस्थितियों में अच्छी बल्लेबाजी करने में मदद मिलती है। रिंकू ने कहा कि उन्हें मौजूदा सेटअप में कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई के साथ समय बिताना पसंद है। अलीगढ़ में जन्मे क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच मैचों की T20 सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं, लेकिन वह दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में एक बड़ी चुनौती के लिए तैयार हैं। भारत ने T20 श्रृंखला के लिए 17 खिलाड़ियों को चुना है, जिनमें से केवल तीन श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार और ईशान किशन वनडे विश्व कप का हिस्सा हैं। (वार्ता)

Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More
IPL Sports

ट्रैविस ने SRH को किया हेड और क्लासेन ने खेली क्लासिक पारी, बेंगलुरु को 25 रनों से हारा

  दिनेश कार्तिक ने अकेले दिखाया दम और मैच के अंत तक खेल को रखा जिंदा कोहली नहीं खेल पाए विराट पारी, 42 रनों पर आउट होते ही बिखर गई RCB बेंगलुरु। भारत से विश्वकप का फाइनल छीन ले जाने वाले ट्रेविस हेड और उनके कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसी की […]

Read More
Sports

मयंक की प्रभावशाली गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज होते है असहज

कृष्ण भक्त मयंक नहीं करता है मांसाहार का सेवन दुनिया के सभी बल्लेबाजों को चौंकाने वाला खेल सकता है टी-20 विश्वकप विनय प्रताप सिंह लखनऊ। लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव अच्छी गति के साथ सही जगह गेंद डालकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों असहज कर देते है। मयंक ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों […]

Read More