तीन फरवरी तक बंद रहेगा नारायणगढ़-मुगलिंग मार्ग, आवागमन बाधित

मनोज कुमार त्रिपाठी

महराजगंज। तुईन नदी पर पुल निर्माण के कारण नेपाल काठमांडू जाने वाली नारायणगढ़ मुगलिंग सड़क पर 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक चार घंटे के लिए आवागमन बंद किया गया था। चट्टानों के ब्लास्टिंग का कार्य पूरा नहीं होने के कारण प्रशासन ने अब तीन फरवरी तक मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया है। यह फैसला शुक्रवार को जिला प्रशासन कार्यालय में हुई सर्वदलीय बैठक में लिया गया।

परियोजना अभियंता एवं सूचना अधिकारी कृष्ण आचार्य ने बताया कि 13 जनवरी से तीन फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक मार्ग बंद रहेगा। पिछले साल भी पुल के लिए रास्ता बंद कर दिया गया था और पहाड़ की दीवार काट दी गई थी। अन्य जगहों पर पहाड़ों को काटकर पुल बनाए गए थे। जब तुईन नदी के मुगलिंग के किनारे कठोर चट्टानें पाई गईं तो परियोजना ने निष्कर्ष निकाला कि पहाड़ों को केवल विस्फोट करके ही काटा जा सकता है।

खदानों और सुरंगों में काम करने वाले तकनीशियनों के ऑन-साइट अध्ययन के बाद, तकनीशियनों की सलाह के अनुसार एक अलग तकनीक का उपयोग करके इस बार चट्टान काटे जा रहे हैं। परियोजना के इंजीनियर एवं सूचना अधिकारी आचार्य के अनुसार, रॉक कटिंग का कार्य रॉक स्प्लिटर, हाईड्रोलिक जैक हेम्बर की सहायता से किया गया है।

मकर संक्रांति के दिन खुला रहेगा मार्ग

मुग्लिंग-नारायणगढ़ मार्ग 15 जनवरी को खुला रहेगा। मकर संक्रांति के अवसर पर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवघाट में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं और पर्वों के कारण यह निर्णय लिया गया है।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More