बिहार में जंगल राज: NH पर सरेआम फायरिंग, एक की मौत, 10 ज़ख्मी

पटना। बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने बिहार पुलिस और नीतीश सरकार (Nitish Government) दोनों को खुली चुनौती देते हुए एक घंटे तक NH पर 30 किलोमीटर से ज्यादा अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) की जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। मंगलवार की शाम चार से पांच बजे के बीच बेगूसराय जिले के एक कोने बरौनी थर्मल चौक (Barauni Thermal Chowk) पर फायरिंग की शुरुआत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर सवार पांच क्रिमिनल ने थर्मल चौक (Thermal Chowk) पर तीन लोगों को गोली मार दी और फिर NH से ही बीहट की तरफ भाग गए।

रास्ते में फिर मल्हीपुर चौक (Malhipur Chowk) पर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी। यहां से आगे बढ़े तो बरौनी के पास NH पर ही दो और लोगों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गई। बरौनी के बाद बछवाड़ा की तरफ भाग रहे ये क्रिमिनल ने तेघड़ा में अयोध्या-आधारपुर (Ayodhya-Adharpur) के आस-पास फिर दो लोगों को गोली मार दी। तेघड़ा के बाद बछवाड़ा में गोधना (godhna) के पास दो लोगों को और गोली मार दी। बरौनी थर्मल (Eyelash Thermal) से गोधना के बीच की दूरी करीब 30 किलोमीटर है जिस दौरान वो एक घंटे तक पूरे रास्ते जहां-तहां लोगों पर गोलियां चलाते रहे। इस गोलीबारी में अब तक मिली सूचना के मुताबिक एक की मौत हो गई है जबकि दस लोग घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि बेगूसराय जिले (Begusarai District) में पहली बार इस तरह सरेशाम गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। घटना स्थलों पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बदमाश घटना को अंजाम देकर बछवाड़ा के रास्ते आराम से भाग निकले जबकि रास्ते में कम से कम तीन थाना या ओपी NH पर ही है। गोलियों की तरतराहट सुनकर हर जगह लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे। बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते फायरिंग करते आगे बढ़ते रहे। घटना बछवाड़ा, फुलबरिया, बरौनी और चकिया थाना क्षेत्र में घटित हुई हैं। अंधाधुंध फायरिंग (Indiscriminate Firing) में बरौनी थाना के पिपरा देवस गांव के चंदन कुमार की मौत हो गई है। घटना के बाद जिले में हड़कंप मचा है और अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। (इनपुट एजेंसी/गूगल)

Bihar Politics

बंगाल के पहले बिहार में ढहा था वामपंथियों का गढ़

अब तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल से कर दिया वामदलों को साफ केरल के अलावा भारत में नहीं बचा लेफ्ट का अस्तित्व पटना। पहले यह राज्य वामपंथियों का अड्ढा हुआ करता था। लेकिन अब इसे दोष लग चुका है। वो दोष हैं सूबे के विभाजन का। बंटवारें के बाद बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में वामदल […]

Read More
Bihar Politics

अबकी बार-केवल एक ही वार, बाकी सभी सीएम और पूर्व सीएम मैदान से बाहर

बिहार में जीतनराम मांझी के अलावा कोई मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में नहीं पटना। आजादी के बाद बिहार में अबतक 23 मुख्यमंत्री बने। इनमे श्रीकृष्ण सिंह, दीप नारायाण सिंह, बिनोदानंद झा, कृष्ण बल्लभ सहाय, महामाया प्रसाद सिन्हा,सतीश प्रसाद सिंह, बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल,भोला पासवान शास्त्री, हरिहर सिंह, दारोगा प्रसाद राय, कर्पूरी ठाकुर, केदार पांडेय,अब्दुल […]

Read More
Bihar

बिहार से राजग ने आठ सांसद को किया बेटिकट, चार नये प्रत्याशी पर लगाया दांव

पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आगामी लोकसभा चुनाव में आठ सांसदों को बेटिकट कर दिया वहीं चार नये प्रत्याशी पर दांव लगाया है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजग के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सभी 17 उम्मीदवार और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने अपने सभी 16 उम्मीदवारों […]

Read More