कैसा हो? यदि आपको दो वक्त की रोटी न मिले…..

इंदौर। ज़रा सोचिए, आपको बहुत तेज़ भूख लगी हो, और आपको खाने के लिए दिन भर कुछ भी न मिले। गर्मी के मौसम में तपती धूप में बैठा दिया जाए, और प्यास से तड़पने के बावजूद कई दिनों तक पीने के लिए पानी न दिया जाए। क्या हुआ? किस सोच में पड़ गए? बिल्कुल यही हाल होता है बेज़ुबान पक्षियों का, जो तपती धूप में सूखे हुए गले को गीला करने के लिए पानी की चंद बूंदों के मोहताज हो जाते हैं, और प्यास से तड़पकर मौत के घाट उतर जाते हैं। कारण यह है कि आसमान में उड़ते इन बेज़ुबानों पर कम ही लोगों का ध्यान जाता है। “बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ, प्यास उन्हें भी लगती है” थीम पर इंदौर की सामाजिक संस्था, बीइंग रेस्पॉन्सिबल द्वारा चलाई जा रही #दानापानी (#DanaPani) पहल इन दिनों जोरों पर है। इस पहल के तहत संस्था द्वारा बेज़ुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे और ज्वार-बाजरे के दाने का वितरण किया जा रहा है, ताकि घर की छत पर आकर पक्षी अपनी भूख और प्यास बुझा सकें। यह पहल पूर्णतः निःशुल्क और निःस्वार्थ है। इस पहल की शुरुआत के चंद दिनों में ही सैकड़ों सकोरे और दाने वितरित किए जा चुके हैं।

यदि आप भी अपनी छत पर आने वाले मेहमानों की भूख-प्यास को लेकर चिंतित हैं और उनके लिए सेवा भाव रखते हैं, तो संस्था बीइंग रेस्पॉन्सिबल, प्लॉट नं. 26, मालू-01, 406, वेलोसिटी मल्टीप्लेक्स के पास, स्कीम 94, इंदौर (सुरभि चौरसिया: 8109741870) आकर सोमवार से शुक्रवार, शाम 5:00 से 6:00 बजे के बीच दाना-पानी ले सकते हैं।

गौरतलब है कि संस्था का यह सेवाभाव सिर्फ बेज़ुबानों तक ही सीमित नहीं है, यह सड़कों पर बेसहारा घूमते नन्हें बच्चों और अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को धूप से बचाने की छोटी-सी पहल के माध्यम से टोपी और चप्पल का वितरण भी कर रही है, ताकि वे कुछ हद तक धूप के प्रकोप से बच सकें। यदि आप इस पहल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो समान पते से चप्पल और टोपी ले सकते हैं।

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना जारी […]

Read More
Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च […]

Read More
Madhya Pradesh

शिवराज का विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है।  चौहान ने सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले इछावर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के साथ ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पार्टी के भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय की […]

Read More