Round of meetings in the country : स्वास्थ्य मंत्री के बाद PM मोदी आज कोरोना को लेकर करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, कांग्रेस ने साधा निशाना

नया लुक ब्यूरो


कोरोना महामारी से चीन में बिगड़े हालातों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की बुधवार को हाईलेवल मीटिंग के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज दोपहर बाद करीब 3:30 बजे उच्च स्तरीय मीटिंग करने जा रहे हैं। ‌ इस बैठक के बाद देश में कुछ नई गाइडलाइन का भी एलान किया जा सकता है। ‌इससे पहले आज संसद के शीतकालीन सत्र में सदन पहुंचे केंद्रीय मंत्री और सांसद मास्क पहने हुए नजर आए।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्य में भी बैठकों का दौर जारी है। इस बीच से मोदी सरकार ने कोरोना के इलाज में काम आने वाली पैरासिटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के दाम कम करने का एलान कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं, सतर्क रहें। उन्होंने कोरोना जांच बढ़ाने के निर्देश भी दिए। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने के लिए अपील की। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने संसद में देश में कोरोना के हालातों की जानकारी भी दी।

वहीं दूसरी ओर दिल्ली में पीएम मोदी की कोरोना को लेकर होने वाली हाई लेवल की बैठक में विपक्ष कांग्रेस ने तंज कसा है। ‌कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘जुलाई, सितंबर और नवंबर में गुजरात एवं ओडिशा में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 के 4 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ने कल राहुल को एक पत्र लिखा। प्रधानमंत्री आज स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक दिन बाद दिल्ली में प्रवेश करेगी। अब आप क्रोनोलॉजी समझिए। बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा, ‘राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए। यात्रा में सिर्फ वैक्सीनेटिड लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए। यात्रा में जुड़ने से पूर्व और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए।

National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More
National

जानें, नौ अप्रैल से शुरू हो रहे सनातन नववर्ष में कैसा रहेगा भारत का भविष्य

नव संवत्सर 2081- भारत में बड़ी उथल-पुथल की आशंका भाजपा की अपेक्षा देश में तेजी से बढ़ सकता है कांग्रेस का असर भविष्य में बड़ी उलझन की ओर इशाराः एक बड़े नेता को छोड़ना पड़ सकता है बड़ा पद नए संवत्सर में भारत में नया रोग या कोई नई महामारी के आने की आशंका है। […]

Read More