छात्र संघ बहाली एवं बेतहाशा फीस वृद्धि को लेकर योगी सरकार को भेजा पत्र: NSUI

छात्र मुद्दों को लेकर प्रदेश भर के छात्र  NSUI  के बैनर तले एकजुट व संकल्पित: अनस रहमान


लखनऊ। राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने अपने 53वें स्थापना दिवस पर छात्र संघ बहाली, बेतहाशा फीस वृद्धि वापस लिये जाने की मांग समेत प्रमुख छात्र मुद्दों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार को पत्र भेजा है। स्थापना दिवस के अवसर पर आज NSUI मध्य जोन अध्यक्ष अनस रहमान ने प्रेसवार्ता कर छात्रसंघ बहाली की पुरजोर मांग की है। NSUI ने देश के बजट का 10 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटित करने की भी सरकार से मांग किया है।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए NSUI प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने छात्र संघ बहाली की मांग करते हुए कहा कि छात्र मुद्दों पर प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों के प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल एवं तानाशाही रवैये के चलते छात्र-छात्राओं को बहुत से सुविधाओ से वंचित रहना पड़ता है और उनकी कहीं भी सुनवाई नही होती है। इसलिए छात्र संघ के चुनाव कराने की सरकार तत्काल घोषणा करे।

अनस रहमान ने आगे कहा कि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लगातार फीस वृद्धि की जा रही है। शिक्षण संस्थानों में वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के चलते लगातार मीडिया में खबरें आ रही है। कि छात्रवृत्ति से लगातार छात्रों को वंचित रखा जा रहा है। अधिकतर छात्र-छात्राएं हॉस्टल की सुविधाओं से वंचित रह जाते है और उन्हें मजबूरन बाहर महंगा आवास लेकर रहना पड़ता है। जिससे उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में काफी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। स्नातक एवम परस्नातक की छात्राओं को बस का किराया नि: शुल्क किया जाए एवं छात्रों की फ्री एमएसटी फीस परिवहन विभाग द्वारा बनाया जाए। यूनिवर्सिटी  मे 24 घंटे लाइब्रेरी में पढ़ने की सुविधा होनी चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान ने कहा कि सरकार को निजी विद्यालयों एवं विश्विद्यालयों की मनमाने तौर पर हर साल शुल्क वृद्धि पर नियंत्रण के लिए कानून बनाना होगा। इसके साथ ही पाठ्यक्रम के निर्धारण को लेकर भी निजी विद्यालयों में मनमानी चलती है। जिसके चलते अभिभावकों को हर वर्ष नई किताबों को खरीदने का अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ता है। रहमान ने कहा कि NSUI छात्र हितों के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्षरत है। सरकार से अपनी मांगो को पूर्ण कराने के लिए प्रदेश भर के छात्र NSUI के बैनर तले एकजुट व संकल्पित हैं।

Central UP

EXCLUSIE CRIME NEWS: साल-दर-साल कमजोर हो रही थी मुख्तार की फायर पॉवर, कुछ इस तरह गई मुख्तारी

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भले ही कुछ बातें संबंधित विभाग की फाइलों में गोते लगा रही हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि अपराध का इतिहास अनगिनत रहा। मुख्तार अंसारी के राजनीतिक और आर्थिक साम्राज्य के साथ उसके गैंग की फायर पावर कई सालों […]

Read More
Central UP

CRIME UPDATE: मारा गया था युवक गले और शरीर में मिले चोट के निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच आया सामने, चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला एक बार फिर सिर उठाने लगे क्रिमिनल, बढ़ने लगीं हत्या और जुर्म की घटनाएं ए अहमद सौदागर लखनऊ। बलरामपुर निवासी 27 वर्षीय रामनरेश की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई थी, उसकी बेरहमी से हत्या की गई थी। जांच पड़ताल कर रही […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

एक बार ओछी राजनीति शुरू, बार-बार ‘DIRTY POLITICS’ करते हैं ये दो नेता

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय में फिर शुरू हुआ वाकयुद्ध निकम्मा और मानसिक दिवालिया जैसे शब्दों का होने लगा प्रयोग लखनऊ। अमेठी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में राहुल गांधी को ‘निकम्मा’ सांसद कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेठी का […]

Read More