झारखण्ड: ED बुधवार को CM आवास में चीफ मिनिस्टर हेमंत सोरेन से करेगी पूछताछ,

  • सुरक्षा को लेकर प्रशासन चौकस

नया लुक ब्यूरो

रांची। ED झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दूसरी बार CM आवास जाकर पूछताछ करेगी। दूसरी तरफ ED ऑफिस से लेकर CM आवास तक की सुरक्षा व्यस्था  को पुख्ता करना पुलिस की जिम्मेदारी होगी। राँची जमीन घोटाले में दिल्ली में हुई CM घेराबंदी के बाद बुधवार को यानि कल CM से होने वाली पूछताछ बेहद अहम है।  जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ED बुधवार को दिन के एक बजे से पूछताछ करेगी। CM ने ED के जांच पदाधिकारी को ई मेल भेजकर CM आवास में आकर पूछताछ करने का वक्त दिया है। CM का मेल प्राप्त होने के बाद एजेंसी ने एक बार फिर राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि ED की टीम दिन के 1 बजे CM आवास जाएगी, ऐसे में वे सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें।

ED द्वारा CM से पूछताछ करने को लेकर राँची पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद राजधानी में 1800 पुलिस बल की तैनाती की गई है।इसके अलावा चार कंपनी आरएएफ की भी तैनाती राँची में की जा रही है।साथ ही अलग अलग जगहों से 14 डीएसपी रैंक के अधिकारी CM हाउस और उसके आसपास तैनात किए गए हैं। मौके पर कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए सीधे तौर पर राँची डीसी, एसएसपी और सिटी एसपी को मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास शांति निकेतन से ईडी को 36.34 लाख रुपये नगद मिले हैं। ED ने दिल्ली में छापेमारी के बाद इस बात का खुलासा किया है। ED अधिकारियों के मुताबिक ये पैसे एक बैग में अलमीरा में रखे हुए थे। ED का दावा है कि जांच के क्रम में मौके से जमीन घोटाले से ही जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। इन दस्तावेजों को ईडी काफी अहम मान रही है।

जानकारी के मुताबिक जब्त दस्तावेजों में कई नए साक्ष्य मिले हैं. CM के दिल्ली आवास से एक बीएमडब्लू कार भी जब्त किया गया है। कार एक निजी कंपनी के नाम पर है। कंपनी के मालिक अनीश अग्रवाल नाम के व्यक्ति हैं। ईडी की टीम अनीश अग्रवाल के साथ CM हेमंत सोरेन के संबंधों की भी जांच कर रही है। बुधवार को ED की टीम रांची जमीन घोटाले से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ तो करेगी ही, साथ ही दिल्ली से मिले नए सुरागों पर भी CM से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि पहली बार मुख्यमंत्री से इस केस में 20 जनवरी को पूछताछ हुई थी, तब ईडी ने 18 सवाल पूछे थे। ईडी ने बड़गाईं स्थित जिस 8.46 एकड़ जमीन के विषय में CM से सवाल पूछा था, CM ने उस जमीन को भूईंहरी जमीन बताया है। CM हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस जमीन पर उनका कब्जा नहीं है और किसी पाहन परिवार का उस जमीन पर पांच दशकों से कब्जा है, जमीन उनकी नही है।

homeslider Jharkhand

लोकसभा चुनाव 2024 : झारखंड में 14 सीटों के लिए चार चरणों में होंगे चुनाव,

कल जिनके खिलाफ लड़े थे आज उनके लिए मांग रहे वोट नया लुक ब्यूरो रांची। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होंगे। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है। गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है। इस घोषणा के साथ ही […]

Read More
Bihar Education homeslider Jharkhand

देश में सबसे बड़ा छापा: BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थी हिरासत में,

हजारीबाग और बिहार पुलिस कर रही पूछताछ, प्रश्नपत्र लीक की आशंका, रंजन कुमार सिंह रांची/ हजारीबाग।  BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थियों को, परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकते हुए, हजारीबाग पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन सबसे पूछताछ कर रही है। बसों को जब्त कर लिया गया है। पेपर लीक की […]

Read More
homeslider Jharkhand

झारखंड: कांग्रेस विधायक के 17 ठिकानों पर ED का छापा, मिले अहम दस्तावेज़,

पूर्व CM हेमन्त सोरेन के बाद अब कांग्रेस नेता की बढ़ेगी मुश्किलें नया लुक ब्यूरो रांची। हजारीबाग में प्रतिबंधित प्रकृति की जमीन की अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश, रंगदारी, बालू तस्करी सहित करीब आधा दर्जन मामलों में ED ने बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद व उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर मंगलवार को […]

Read More