22 मार्च से होगा IPL मुकाबलों का आगाज

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च को गत चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगी। यह मुकाबला चेन्‍नई के एम चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में चार प्‍लेऑफ मुकाबलों के साथ कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 22 मार्च से सात अप्रैल के बीच दिल्‍ली कैपिटल्‍स दिल्‍ली के फिरोज शाह कोटला में नहीं खेल पाएगी। इस दौरान उनके दोनों मैच विशाखापटनम के एसीए-वीडीसीए स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग के आखिरी दौर के मैच सहित फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। इस वजह से यहां IPL का कोई मैच नहीं रखा गया है।

दिल्‍ली, गुजरात टाइटंस और आरसीबी इन 17 दिन के शुरुआती कार्यक्रम में अपने 14 में पांच मैच खेलेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स केवल तीन मैच तथा शेष सभी टीम चार मैच खेलेंगी। पंजाब किंग्‍स अपने घरेलू मैच मोहाली में खेलेगी या फि‍र पंजाब क्रिकेट संघ के मुल्‍लानपुर में बने नए स्‍टेडियम में खेल सकती है। IPL गवर्निंग काउंसिल पूरा शेड्यूल जारी करने से पहले देश में होने वाले आम चुनाव के मतदान की तिथि जारी होने का इंतजार है। वर्ष 2009 में पूरा टूर्नामेंट और 2014 में पहले 20 मैच आम चुनाव की वजह से बाहर हुए थे लेकिन इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पूरा टूर्नामेंट भारत में ही कराना चाहती है इसी कारण से सुरक्षा और अन्‍य चीजो को देखते हुए चुनाव की तिथि का इंतजार कर रही है।

टूर्नामेंट का पहला दिन एमएस धोनी के मैदान में दोबारा लौटने के तौर पर देखा जाएगा। पिछले सत्र अहमदाबाद में बारिश से प्रभावित फाइनल में गुजरात को हराकर खिताब जीतने के बाद धोनी को घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था और तब से वह कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेले हैं। टूर्नामेंट में हार्दिक पंड्या की भी मुंबई इंडियंस में वापसी दिखेगी। दो सत्र गुजरात की कप्‍तानी करने के बाद अब वह मुंबई की कप्‍तानी करते दिखेंगे। ऋषभ पंत भी दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद पहली बार पेशेवर क्रिकेट में वापसी करेंगे। (वार्ता)

Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More
IPL Sports

ट्रैविस ने SRH को किया हेड और क्लासेन ने खेली क्लासिक पारी, बेंगलुरु को 25 रनों से हारा

  दिनेश कार्तिक ने अकेले दिखाया दम और मैच के अंत तक खेल को रखा जिंदा कोहली नहीं खेल पाए विराट पारी, 42 रनों पर आउट होते ही बिखर गई RCB बेंगलुरु। भारत से विश्वकप का फाइनल छीन ले जाने वाले ट्रेविस हेड और उनके कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसी की […]

Read More
IPL

कुलदीप के वार से नहीं संभल सका LSG, ऋषभ और जेक ने बैटिंग से हराया

तेज शुरुआत के बाद भी लड़खड़ा गई लखनऊ, घर में बुरी तरह हारे लोकल खिलाड़ियों से सजी दिल्ली ने घर में लखनऊ को नजाकत से हराया नया लुक संवाददाता लखनऊ। टीम थी लखनऊ की लेकिन खिलाड़ी या तो विदेशी थे या फिर बाहर के प्रदेश के। अब जब लोकल लड़कों को मौका मिला तो उन्होंने […]

Read More