मॉडल एवं Youtuber ममता रॉय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के हुआ घेराव

वाराणसी । वाराणसी में युट्यूबर (Youtuber) ममता रॉय और अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ममता राय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्षत्रिय महा सभा के सैकड़ों लोगों ने सारनाथ क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला। मार्च में महिलाएं भी शामिल रही। लोग जोरदार प्रदर्शन करते हुए सारनाथ थाने पहुचे और गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शनघेराव किया। ये मामला युट्यूबर (Youtuber) ममता रॉय के वाराणसी शहर में अश्लील फोटो लगा कर उस पर मैं काशी हूँ लिखवा दिया था। जिस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा के रास्ट्रीय संगठन मंत्री विक्रांत सिंह ने सोशल मीडिया पर आपत्ति व्यक्त किया था।

आपत्ति से नाराज ममता राय ने ट्वीटर पर आ कर विक्रांत सिंह क्षत्रिय महा सभा के लोगो को जम कर भद्दी भद्दी गालिया दिया और जान से मारने की धमकी दिया। विक्रांत सिंह ने सारनाथ में IPC की धारा 504, 506 के तहत ममता राय के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।

 

लेकिन क्षत्रिय महासभा के लोगो का कहना ही है कि ममता के खिलाफ धार्मिक भावना को भड़काने और आहत करने का मामला बनता है और इन धाराओ में भी मुकदमा दर्ज करके उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाय। यही नही ममता राय गई गाड़ी के नंबर 2611 को लेकर भी लोगो ने उनकी मनसा पर सवाल खड़ा किया है।

Entertainment

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया-3 के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया-तीन के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गयी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया-दो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया-दो लोगों को खूब पसंद आई थी। ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट ‘भूल […]

Read More
Entertainment

अजनबी शहर फिल्म की राजधानी में हुई शूटिंग

मित्र प्रेम जीवन के अनेक परिस्थितियों के संघर्ष को दर्शाती फिल्म राकेश यादव लखनऊ। फेस्का फिल्म्स के अंतर्गत बनने वाली फिल्म “ अजनबी शहर में..”की शूटिंग लखनऊ के विभिन्न इलाकों में हुई। राजीव प्रकाश द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म की पटकता युवा को अपने करियर ,अपने मित्र से प्रेम हो जाने पर भी सामाजिक दायरे […]

Read More
Entertainment

Exclusive News : वीर सावरकर का जीवंत किरदार: देश रणदीप हुड्डा का “आभारी” रहेगा

शाश्वत तिवारी देश के महान क्रांतिकारी वीर सावरकर पर बनी, इस फिल्म को जरूर देखें और अपनी नई पीढ़ी को भी दिखाएं, ताकि हर भारतीय इस अमर बलिदानी को जान सके, जिसे एक परिवार ने गुमनामी में धकेल दिया। सावरकर मूवी को पहले महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे थे, उन्होंने सावरकर के जीवन पर आधारित […]

Read More