खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं को नजर अंदाज न करें अफसर

किसानों से जुड़ी समस्याओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

बंद नलकूप चलाने, उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश

बोले, समस्याओं को नजरंदाज करने वाले अफसर होंगे दंडित


सिद्धार्थनगर। DM संजीव रंजन ने विकास भवन के आंबेडकर सभागार में बुधवार को किसान दिवस के मौके पर खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने बंद नलकूपों के संचालन, समितियों पर उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धत कराने व भाकियू की ओर से उठाए गए बिंदुओं पर संबंधित अफसरों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि खेती किसानी से जुड़ी समस्याओं को नजरंदाज न करें। समस्या नजरंदाज करने वाले अधिकारी दंडित किए जाएंगे।

विकास भवन के आंबेडकर सभागार में किसान दिवस के मौके पर DM ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी ली। लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराएं। नलकूपों का संचालन समय से हो। बिजली दोष से बंद नलकूपों को तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने अफसरों को नहरों का पानी अंतिम टेल तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसके मिश्र ने रवी फसल प्रबंधन एवं जैविक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी।

DM ने कहा कि छुट्टा गोवंश को गोशाला में पहुंचाएं। फसल बुवाई से पहले निर्माणाधीन गोशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर उसमें गोवंश को संरक्षित करें। उन्होंने किसानों से कहा कि खेतों में पराली न जलाएं। अधिक होने पर संबधित बीडीओ को सूचित करें। वह पराली को इकट्ठा कराकर गोवंश के लिए व्यवस्था करेंगे। इस अवसर पर CDO जयेंद्र कुमार, उपकृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजय प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड आरके सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत आरके कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More