देश की आंतरिक सुरक्षा में CRPF का अभूतपूर्व योगदान: शाह

जगदलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का देश की आंतरिक सुरक्षा में अभूतपूर्व योगदान रहा है और यही वजह है कि हम वामपंथ उग्रवाद से प्रभावित बस्तर अंचल में इस तरह का आयोजन कर रहे हैं। शाह छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ परेड दिवस को संबोधित कर रहे थे। सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शाह ने कहा कि इसी बल की वजह से इस अंचल में वामपंथ उग्रवाद अब समाप्ति की ओर है। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों की सुरक्षा और उग्रवाद आदि प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के कार्य में सीआरपीएफ की महती भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके लिए देश हमेशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के अब तक छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित क्षेत्रों के अलावा देश में विभिन्न स्थानों पर शहीद हुए जवानों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उन शहीद परिवारों के साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। इसी बल के कारण अब बस्तर अंचल में वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर है। सीआरपीएफ के शौर्य और बहादुरी के कारण ही देश के बिहार, झारखंड और अन्य क्षेत्रों में पूरी तरह शांति है और ऐसे क्षेत्रों में विकास कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। शाह ने सीआरपीएफ की स्थापना के संबंध में तथ्यों का हवाला दिया और कहा कि लौह पुरुष के नाम से मशहूर तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री वल्लभ भाई पटेल ने इसका नाम बदला और इस तरह इसका पुनर्जन्म हुआ। अब सीआरपीएफ की देश में 246 बटालियन हैं। यह बल संकट के समय देश के किसी भी कोने में या अन्य स्थानों पर तत्काल खड़ा दिखायी देता है। इसके जवान सुरक्षा की पूरी जिम्मेदानी निभाते हैं और इन्हीं की बदौलत हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं।

इनके जवानों ने चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध में भी मौका आने पर अदम्य साहस का प्रदर्शन किया और अपने प्राण न्यौछावर करने तक से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में भी कभी वामपंथी उग्रवाद काफी ज्यादा था, लेकिन अब हम यहां सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर इसी इलाके में आयोजन कर रहे हैं, यही इस बात का द्योतक है कि अब क्षेत्र में शांति आ रही है। सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों और ग्रामीणों के बीच खड़े होकर आदिवासियों और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने सीआरपीएफ के आधुनिकीकरण में उठाए जा रहे कदमों का भी जिक्र किया और कहा कि इसके जवान स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय के साथ बेहतर कार्य कर रहे हैं। इसके पहले शाह कल देर शाम जगदलपुर पहुंचे थे और आज सुबह विशेष आयोजन में शिरकत की। इस अवसर पर सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। (वार्ता)

National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More
National

जानें, नौ अप्रैल से शुरू हो रहे सनातन नववर्ष में कैसा रहेगा भारत का भविष्य

नव संवत्सर 2081- भारत में बड़ी उथल-पुथल की आशंका भाजपा की अपेक्षा देश में तेजी से बढ़ सकता है कांग्रेस का असर भविष्य में बड़ी उलझन की ओर इशाराः एक बड़े नेता को छोड़ना पड़ सकता है बड़ा पद नए संवत्सर में भारत में नया रोग या कोई नई महामारी के आने की आशंका है। […]

Read More