न०पा०व न०पं० चुनाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन की कार्रवाई तेज

नन्हें खांन

देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग, उ०प्र० के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 की धारा-12 ख (2क) तथा उ0प्र0 नगर पालिका (निर्वाचक नामावली का तैयार किया जाना और पुनरीक्षण) नियमावली 1994 के नियम – 2 (च) के अन्तर्गत नगर निकायों की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने, पुनरीक्षण करने तथा अद्यतन बनाये रखने हेतु अपर जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट (प्र0) देवरिया को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने तहसील के अन्तर्गत आने वाले नगर पालिका परिषदों / नगर पंचायतों हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पदाभिहित किया है, तथा अधिशासी अधिकारी को अपने-अपने निकाय के अन्तर्गत समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि तहसील सदर के नगर निकाय नगर पालिका परिषद देवरिया,नगर पंचायत-गौरी बाजार, नगर पंचायत रामपुर कारखाना,नगर पंचायत बरियारपुर,नगर पंचायत-पथरदेवा (नवगठित ), नगर पंचायत-बैतालपुर (नवगठित ), नगर पंचायत तरकुलवा (नवगठित ) हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए तहसीलदार सदर को नामित किया गया है।

इसी प्रकार तहसील बरहज के नगर निकाय नगर पालिका परिषद गौरा बरहज हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज को तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए तहसीलदार बरहज को नामित किया गया है। तहसील रुद्रपुर के नगर पंचायत रुद्रपुर हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रपुर को तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए तहसीलदार रुद्रपुर को नामित किया गया है। तहसील भाटपार रानी के नगर पंचायत भाटपाररानी हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपाररानी को तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए तहसीलदार भाटपाररानी को नामित किया गया है।

तहसील सलेमपुर के नगर पंचायत-सलेमपुर,नगर पंचायत-भटनी,नगर पंचायत मझौली राज, नगर पंचायत-लार हेतु सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सलेमपुर को तथा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के लिए तहसीलदार सलेमपुर को नामित किया गया है। सभी तहसीलों के लिए समन्वयक अधिकारी हेतु समस्त अधिशासी अधिकारी अपने अपने निकाय के अंतर्गत नामित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार / अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत के नगर निकाय निर्वाचक नामवली पुनरीक्षण-2022 हेतु सेक्टर आफिसर, पर्यवेक्षक एवं बी०एल०ओ० की तैनाती तत्काल 03 दिन के अन्दर कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रति मतदान स्थल पर एक बी0एल0ओ0, 05 से 10 बी0एल0ओ0 पर एक पर्यवेक्षक तथा 05 से 08 पर्यवेक्षक पर सेक्टर आफिसर पदाभिहित किया जायेगा।

Analysis Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

EXCLUSIVE: योगी के भय से कुछ दिनों पहले गई थी मुख्तारी, अब चला गया मुख्तार…

यूपी के सीएम योगी क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन पर क्यों करते हैं करारा प्रहार ‘योगी नाम केवलम’ जपने के बाद भी नहीं मिल सकी थी जीते जी रियायत सियासत में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जुर्म की दुनिया में रहते हुए राजनीति की ओर रुख किया। हालांकि वे सियासत में आकर भी अपनी ‘दबंग’ छवि […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

एक था मुख्तारः कौन था अंसारी और कहां से प्रचलन में आया ‘माफिया’ शब्द

‘बुलेट, बम और बैंक बैलेंस के विरोधी ‘बाबा’ के आने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा था मुख्तार विनय प्रताप सिंह लखनऊ। उत्तर प्रदेश से जरायम का एक और अध्याय बंद हो गया। पूर्वांचल का सबसे कुख्यात माफिया को बुंदेलखंड के बांदा जेल में हार्ट अटैक आया और उसका इंतकाल हो गया। इसकी खबर मिलते […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से हड़कंप

हार्ट अटेक से मौत होने की वजह आई सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। कई दिनों से बीमार चल रहे बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था और […]

Read More