जनपद में कोविड का कोई केस सक्रिय नही: DM

अभिषेक उपाध्याय


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई है कि COVID-19 के नये वैरियेन्ट पाये जाने के कारण आम जनमानस को पैनिक होने की आवश्यकता नही है। इसके बचाव की पूरी तैयारी कर ली गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड का कोई भी केस सक्रिय नही है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय है। कोविड रोगियों की चिन्हिकरण एवं ट्रेसिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन लगभग 800 सेम्पुलिंग की जा रही है। जनपद के सभी ब्लाक के समस्त सामु0स्वा0केन्द्रों एवं जिला अस्पताल, टी0बी0 हास्पिटल, जिला कारागार में सेम्पलिंग प्रतिदिन किया जा रहा है। जनपद में 03 एल-दो कोविड चिकित्सालय की तैयारी पूर्ण है।

जनपद जौनपुर के चार तहसीलों में एल-एक प्लस कोविड चिकित्सालय को सक्रिय कर दिया गया है। जनपद में 475 बेड की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। जनपद के 14 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित है। जो आवश्यकता अनुसार आक्सीजन की कमी को पूर्ण कर सकता है। 20 HFNC , 20 वैन्टीलेटर, 12 बाइपैप मशीन, 652 (5 लीटर) ऑक्सीजन कान्सिट्रेन्टर, 100 (7 लीटर) ऑक्सीजन कान्सिट्रेन्टर, 363 (10 लीटर) ऑक्सीजन कान्सिट्रेन्टर, बड़ा आक्सीजन सिलेण्डर 163, छोटा आक्सीजन सिलेण्डर 237, ग्रामीण निगरानी समिति की संख्या 220, अर्बन निगरानी समिति की संख्या 84 इसी तरह अर्बन आर0आर0टी0 टीम की संख्या 03, ग्रामीण RRTटीम की संख्या 40 सभी शहरी एवं ग्रामीण आर.आर.टी. टीम, निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। कोविड अस्पतालो में मौकड्रील करने हेतु आदेश दिया गया है। जनपद में अब तक जॉच किये गये सेम्पल की संख्या 1920183 है जिसके सापेक्ष पिछले दिनों 25284 केस घनात्मक पाये गये थे।

उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद में 18 नवम्बर के बाद से कोई कोविड पाजिटीव केस नही मिला है। जनपद के निवासी को घबराने की जरूरत नही है। जनपद पूरी तरह से ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट के द्वारा कोविड को मात देने को तैयार है जिसमें आप सब के सहयोग से पूर्व की भॉति इस बार भी कोविड को हरायेगें, निवेदन है कि आप बिना आवश्यक कार्य के भीड़-भाड़ की जगहो पर जाने से बचे। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे, मास्क का प्रयोग करे। लक्षणयुक्त होने की स्थिति में निकट सेम्पलिंग स्थानो पर जाकर सेम्पलिंग कराये। कोविड 19 से सम्बन्धित सहयोग लेने हेतु एन्टीग्रेटेट कोविड कमाण्ड सेन्टर नम्बर-05452-260666, 05452-260501 पर डायल करे।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More